scorecardresearch
 

'मैं तुम्हारे साथ हूं और तुम्हारी लड़ाई लड़ूंगी', अमेठी में पीड़ित बच्ची से प्रियंका गांधी ने की फोन पर बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी की पीड़िता बच्ची से फोन पर बात की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ूंगी.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने अमेठी की पीड़िता से की फोन पर बात
प्रियंका गांधी ने अमेठी की पीड़िता से की फोन पर बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेठी में हाल ही में एक लड़की से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
  • मोबाइल चोरी के आरोप में युवकों ने लड़की से की थी मारपीट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में हाल ही में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ युवक एक लड़की के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता से फोन पर बात कर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी की पीड़िता बच्ची से फोन पर बात की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बच्ची से कहा, मैं तुम्हारे साथ हूं और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ूंगी. 

क्या है मामला?

यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव का है. जहां के रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिन पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे और सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की वारदात कैद हो गई थी. चोरी करने वाली एक लड़की की शिनाख्त उक्त युवकों ने की, लेकिन इसकी सूचना थाने को नहीं दी.

इसके बाद मौका लगते ही उक्त लड़की को इन लोगों ने पकड़ लिया और यह लोग उसे अपने घर ले गए, जहां उसके ऊपर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया. इन युवकों ने अपने परिजनों के सामने लड़की की बुरी तरह पिटाई की, जिसका इन्होंने वीडियो भी बनाया. यह वीडियो कहीं से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

प्रियंका ने साधा था योगी सरकार पर निशाना

प्रियंका गांधी ने इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था. प्रियंका ने ट्वीट किया था, अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है. 

प्रियंका ने कहा था, अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement