उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपनी कमर कसने में लगे हैं. शुक्रवार को इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा कि चुनाव के वक्त संगठन की राय ही सबसे अहम होने वाली है.
प्रयागराज और सुल्तानपुर में जारी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संगठन निर्माण का काम सबसे अहम है, ऐसे में सभी पदाधिकारी मजबूती से जुटे रहें.
कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले जोन वाइज़ प्रशिक्षिण शिवर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला, शहर, ब्लॉक, प्रदेश लेवल के पदाधिकारी मौजूद हैं. कांग्रेस द्वारा इस दौरान महंगाई, किसान समेत अन्य मसले पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई.
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में चुनाव होना है, कांग्रेस पार्टी लगातार उससे पहले जमीन पर एक्टिव दिख रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेस द्वारा हाल ही के दिनों में अलग-अलग हिस्सों में कई मसलों पर प्रदर्शन किया गया है.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जो पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी भी हैं वह लगातार बड़े मसलों को उठा रही हैं. प्रियंका गांधी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. हालांकि, आने वाले चुनाव में कांग्रेस किस रणनीति के साथ उतरेगी और किसके साथ गठबंधन करेगी ये अभी साफ नहीं हुआ है.
बता दें कि यूपी में इस बार विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. एक ओर बीजेपी सत्ता में है, तो वहीं सपा-बसपा भी अब अलग लड़ेंगी और दोनों पार्टियों ने किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन को लेकर मना कर दिया है. वहीं, कांग्रेस भी अभी तक अपना अलग रास्ता ही चुनती दिख रही है.