यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express Way) को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश अक्सर कहते रहे हैं कि जो काम हम पहले कर चुके हैं, वो काम अब ये कर रहे हैं. अखिलेश ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज कसते हुए ये भी कहा कि बीजेपी का सबसे पसंदीदा काम शौचालय बनाना है, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर एक भी शौचालय नहीं है, इसलिए चढ़ने से पहले अपना ख्याल स्वयं रखें.
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) को परमिशन नहीं मिलने की बात बताते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि 'मुझे लगता था कि परमिशन दे देंगे कि हम भी समाजवादी सरकार में बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चल सकें. लेकिन उद्घाटन के बहाने किसी को चलने की अनुमति नहीं दी गई है और सुनने में आ रहा है कि जो भी एंट्री है, वहां रास्ते रोक दिए गए हैं. कुछ लोगों को घर में कैद करने का काम होने लगा है. समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाए गए एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रहे हैं. पहले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कर दिया.'
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 15, 2021
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस क्वालिटी के साथ एक्सप्रेस-वे को बनना चाहिए था, उस क्वालिटी से इसे नहीं बनाया गया है. अखिलेश ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर अगर आपने रफ्तार बढ़ा दी तो हो सकता है कि आपके पेट में दर्द हो जाए, आपके कमर में दर्द हो जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज भी वही काम कर रहे हैं जिनकी शुरुआत या शिलान्यास सपा की सरकार में हो गया था. अभी तक मुख्यमंत्री अपना किया शिलान्यास का उद्घाटन नहीं कर पाए हैं.
340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. ये एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-- राजभर समुदाय के सभी बड़े नेता अखिलेश यादव के पाले में, पूर्वांचल में ऐसे मजबूत की किलेबंदी
एक्सप्रेस-वे पर एक भी शौचालय नहींः अखिलेश
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि 'बीजेपी का सबसे पसंदीदा काम है शौचालय बनाना, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कहीं शौचालय नहीं है. इसलिए चढ़ने से पहले अपना ख्याल स्वयं रखिए.'
सपा प्रमुख ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कंपनियों से इन्होंने एक्सप्रेस-वे का टेंडर छीना, वही कंपनी अब अयोध्या में राम मंदिर बना रही है. अखिलेश ने कहा कि 'जिन कंपनियों से इन्होंने काम छीना, वो अब देश के सबसे मजबूत काम कर रहीं हैं. अगर वही कंपनी एक्सप्रेस-वे बनाती तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से अच्छा एक्सप्रेस-वे वही होता. ये गरीबी दूर करता. बेरोजगारी करता. पिछड़ापन दूर करने का काम करता. लेकिन पता नहीं कौनसी क्वालिटी हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने लाने का काम किया. शायद प्रधानमंत्री जी हमारे मुख्यमंत्री जी से पूछेंगे कि बेहतरीन कंपनियां थीं जो काम करने जा रही थीं. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से अच्छी सड़क बनती. केवल सस्ती बनाने के चक्कर में डिवाइडर कम कर दिया. और आधे-अधूरे का उद्घाटन करने जा रहे हैं. हमें खुशी इस बात की है कि पूर्वांचल की जनता एक्सप्रेस-वे पर चलकर लखनऊ से दिल्ली पहुंच जाएगी. लेकिन आधे-अधूरा बनाया है.'
अखिलेश ने आगे कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम भरोसा दिलाते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंडियां बनाएंगे. वहां सारी सुविधाएं देंगे.