scorecardresearch
 

एक्सप्रेस-वे की सौगात, अखिलेश पर तंज, पूर्वांचल से चुनावी लकीर खींच गए मोदी-योगी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन कर दिया गया. 341 किमी लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए मोदी-योगी ने चुनावी संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में जहां बगैर नाम लिए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया तो सीएम योगी ने 'जय हिंद' और 'जय-जय श्रीराम' का नारा दिया.

Advertisement
X
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से विरोधियों पर निशाना.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से विरोधियों पर निशाना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्सप्रेस-वे के बहाने विरोधियों को साधा!
  • पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को घेरा
  • बोले- उनका विचलित होना स्वाभाविक है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सुल्तानपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. ये कोई चुनावी रैली तो नहीं थी, लेकिन मोदी चुनावी मूड में नजर आए. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों को उनके साथ खड़े होने में शर्म आती थी. 

Advertisement

सीएम योगी ने भी अपने भाषण में पहले तो विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 2017 तक सिर्फ बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है. 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही थे, लेकिन अब 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं और 11 पर काम चल रहा है. योगी ने भाषण के आखिर में 'जय हिंद' और 'जय-जय श्रीराम' का नारा लगाया. योगी के इस भाषण से बीजेपी की आगे की चुनावी रणनीति की झलक भी देखने को मिली. मोदी और योगी दोनों के ही भाषण से साफ हो गया कि बीजेपी अगला चुनाव 'विकास' और 'हिंदुत्व' के मुद्दे पर लड़ेगी.

अखिलेश पर मोदी का तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा, '2014 में मुझे आपने सेवा का मौका दिया. मैंने जब बारीकियों में जाना शुरू किया तो देखा कि यहां बहुत से काम हैं जो किए जाने थे, लेकिन तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया. इतना ही नहीं, सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने में भी, उन्हें वोट बैंक के नाराज होने से डर लगता था. उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं.'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'जिस तरह तब की सरकार ने, योगी के आने से पहले वाली सरकार ने, यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की, जिस तरह विकास में भेदभाव किया, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा, यूपी के लोग ऐसा करने वालों को हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.'

पीएम मोदी ने आखिर में फिर कहा कि जो अपने समय में असफल रहे, वो योगी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं. जो सफलता देख नहीं पा रहे हैं, वो इसे कैसे पचा पाएंगे. मोदी ने कहा कि उनका विचलित होना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें-- Purvanchal Expressway पर सफर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान!

सपा ही नहीं, कांग्रेस पर भी मोदी का हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही निशाने पर नहीं लिया, बल्कि बिना नाम लिए कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी में हमने ऐसी सरकारों का दौर देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही बड़े बड़े सपने दिखाए. परिणाम ये हुआ कि यहां कारखानों में ताले लग गए. ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ दोनों ही जगहों पर, परिवारवादियों का ही दबदबा रहा. सालों साल तक परिवारवादियों की यही पार्टनरशिप यूपी की आकांक्षाओं को कुचलती रही.'

Advertisement

कोरोना वैक्सीन के बहाने भी अखिलेश को घेरा

अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मना करते हुए इसे 'बीजेपी का टीका' बताया था. इसको लेकर भी पीएम मोदी ने अखिलेश को घेरते हुए कहा, 'मैं यूपी के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बेहतरीन काम करने के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं. यूपी ने 14 करोड़ टीके लगाकर अपने राज्य को, देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में खड़ा किया है. दुनिया के अनेक देशों की तो इतनी आबादी तक नहीं है. मैं यूपी के लोगों के लिए इस बात की भी सराहना करूंगा कि उसने भारत में बनी वैक्सीन के खिलाफ किसी भी राजनीतिक दुष्प्रचार को टिकने नहीं दिया. यहां के लोगों के जीवन से खिलवाड़ की साजिश को परास्त कर दिया है. यूपी की जनता इन्हें इसी तरह आगे भी परास्त करते रहेगी.'

 

Advertisement
Advertisement