scorecardresearch
 

Rae Bareli Assembly Seat: 2017 में कांग्रेस से जीती थीं अदिति, इस बार कमल खिलाने की जिम्मेदारी?

रायबरेली विधानसभा सीट से अदिति सिंह विधायक हैं. अदिति सिंह 2017 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीती थीं. इस बार अदिति को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 रायबरेली विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 रायबरेली विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायबरेली की सदर सीट है रायबरेली विधानसभा
  • 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीती थीं अदिति सिंह

उत्तर प्रदेश का एक जिला है रायबरेली. रायबरेली जिले के जिला मुख्यालय की यानी सदर विधानसभा सीट है रायबरेली विधानसभा सीट. रायबरेली जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रायबरेली शहर यूपी की राजधानी लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रायबरेली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का अब तक खाता नहीं खुल सका है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

रायबरेली विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा 10 बार जीत मिली है. रायबरेली विधानसभा सीट से 1967 में पहली दफे कांग्रेस के मदन मोहन मिश्रा विधायक निर्वाचित हुए थे. 1969 में भी कांग्रेस के मदन मोहन मिश्रा विधानसभा पहुंचे तो इसके बाद पार्टी के टिकट पर 1974 में सुनीता चौहान, 1977 में मोहन लाल त्रिपाठी, 1980 और 1985 में रमेश चंद्र विधायक बने.

रायबरेली विधानसभा सीट से 1989 में कांग्रेस को शिकस्त मिली. 1989 और 1991 में अशोक सिंह विधायक निर्वाचित हुए. 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश सिंह पहली दफे विधानसभा चुनाव जीते थे. अखिलेश सिंह 1996 और 2002 में भी कांग्रेस से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते. अखिलेश सिंह 2002 में निर्दल और 2012 में पीस पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे.

Advertisement

2017 का जनादेश

रायबरेली विधानसभा सीट से विधायक अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने 2017 में पहली दफे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी अदिति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मोहम्मद शाहबाज खान को  89163 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अनिता श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही थीं.

सामाजिक ताना-बाना

रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता हैं. रायबरेली विधानसभा सीट की गिनती राजपूत बाहुल्य सीटों में होती है. ब्राह्मण के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी रायबरेली विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में दलित और मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

रायबरेली सीट से विधायक अदिति सिंह विकास के दावे कर रही हैं. अदिति के दावों को विपक्षी दलों के नेता खोखला बता रहे हैं. 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाली अदिति सिंह इस दफे बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं. अब देखना ये होगा कि क्या अदिति इस सीट पर पहली दफे कमल खिला पाती हैं या नहीं. रायबरेली विधानसभा सीट के लिए यूपी चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement