scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह ने खोला राज! PM मोदी ने CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर क्या बात की?

CM Yogi PM Modi Image: राजनाथ सिंह सीतापुर में आज थे, उन्‍होंने यहां कहा- एक फोटो अभी आप लोगों ने देखी होगी. लोग परेशान थे कि मोदी जी आखिर योगी जी से क्या कह रहे हैं ? मैं बताता हूं, 'मोदी जी मुख्यमंत्री योगी से कह रहे हैं कि ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये.'

Advertisement
X
PM Modi CM Yogi (Twitter)
PM Modi CM Yogi (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो हुई थी वायरल
  • विपक्ष ने इस फोटो पर सीएम योगी को घेरा था

CM Yogi PM Modi Viral Photo: योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के कंधे पर हाथ रखकर बात करने वाली पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) की फोटो खूब वायरल हुई. इस फोटो पर विपक्ष ने खूब हल्‍ला बोला. लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर मुख्यमंत्री योगी के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्‍या बात की, इस तस्‍वीर में क्‍या गहराई छिपी हुई.

Advertisement

आज इसी राज को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सीतापुर (Sitapur) में लोगों के सामने जाहिर कर दिया. रक्षा मंत्री बोले कि जो तस्वीर विरोधियों के बीच चर्चा में है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी से क्या कह रहे हैं ये मैं आपको बताता हूं. 

सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के अवध प्रांत के बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी योगी से कह रहे हैं कि धड़ाधड़ बल्लेबाजी करते जाइये. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी एक तेज तर्रार बैट्समैन की तरह बैटिंग कर रहें. इस दौरान वह लोगों से बोले, आप सभी ने एक फोटो अभी देखी होगी.  लोग परेशान थे कि मोदी जी आखिर योगी जी से क्या कह रहे हैं ? मैं बताता हूं, 'मोदी जी मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कह रहे  हैं ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये, धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइये.' 

Advertisement

अखिलेश यादव और कांग्रेस ने बोला था हमला 

पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्‍वीर जैसे ही सामने आई थी, इसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोला था. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  ने तंज भरे लहजे में कहा था कि 'बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है...'

वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस तस्‍वीर के सामने आने के बाद इस पर तंज कसते हुए लिखा था सूबे के सीएम को फोटो लगा कर यह साबित करना पड़ रहा है, सब ठीक है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट करते हुए कहा था आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है. सच ये है कि यूपी की जो हालत आपने कर दी है, उससे तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है. जनता ही निकाल देगी.

 

Advertisement
Advertisement