माथापच्ची और तमाम बैठकों के बाद बीजेपी ने भले ही लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हो, लेकिन अभी भी राजनीतिक गणित उलझा नजर आ रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री और यहां से सांसद राजनाथ सिंह रविवार शाम सभी सीटों पर जीत की रणनीति तय करने लखनऊ पहुंचे.
एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का स्वागत योगी सरकार में मंत्री और लखनऊ कैंट से प्रत्याशी बृजेश पाठक और लखनऊ पूर्व सीट से प्रत्याशी आशुतोष टंडन समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने किया. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने अपने एक दिन के दौरे में लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों पर जीत की रणनीति पर चर्चा की. टिकट बंटवारे के बाद राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा अहम माना जा रहा है.
बीजेपी को लखनऊ की सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ी. अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद चर्चा रही कि लखनऊ कैंट सीट से उनको टिकट मिलेगा. वहीं, प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की दावेदारी की चर्चा भी होती रही. इसके अलावा बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और योगी सरकार में मंत्री उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने भी टिकट के लिए दावेदारी की. हालांकि, स्वाति सिंह का टिकट काटकर उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया.
बागी होने की भी रही सुगबुगाहट
इस बीच कई बार इन सीटों से दावेदारों के बागी होने और दूसरी पार्टी से बातचीत होने की सुगबुगाहट रही. सरोजिनी नगर सीट से मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया तो लखनऊ मध्य से मंत्री बृजेश पाठक की सीट बदलकर कैंट से उनको प्रत्याशी बनाया गया. कैंट से मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी का टिकट काट दिया गया. बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी का भी टिकट काट दिया गया ऐसे में चर्चा रही कि स्वाति सिंह सपा में शामिल हो सकते हैं. साथ ही सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की चर्चा रही.
ऐसे में सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने के बाद और विपक्ष की रणनीति को देखते हुए जीत के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मंथन हुआ. राजनाथ सिंह ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.