scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: 'कंपनी के गोदाम पहले बने, संसद में कृषि कानून बाद में आए', राकेश टिकैत ने किया सवाल

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि संसद में कृषि कानून आने से पहले ही उद्योगपतियों ने सस्ती जमीन खरीद कर गोदाम तैयार कर लिए थे.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: किसान नेता राकेश टिकैत
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: किसान नेता राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को घेरा
  • टिकैत बोले यूपी के किसानों का भी भुगतान बकाया

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार पर कंपनियों के साथ मिलकर काम करने वाली बताया. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि यह कैसे हुआ कि देश में कंपनियों के गोदाम पहले बन गए, और संसद में कृषि कानून बाद में लाया गया.

Advertisement

राकेश टिकैत ने कार्यक्रम में यहां तक कहा कि ऐसा लगता है कि देश की संसद पर उद्योगपतियों का कब्जा हो गया है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि संसद में कृषि कानून आने से पहले ही उद्योगपतियों ने सस्ती जमीन खरीद कर गोदाम तैयार कर लिए थे.

टिकैत बोले - BJP नहीं, यह मोदी सरकार

इससे पहले 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार बीजेपी की नहीं, नरेंद्र मोदी की है, जिसे कंपनी चलाती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सब व्यापार खत्म कर दिया. वहीं लखनऊ को दिल्ली बनाने के बयान पर जब सवाल पूछा गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में किसानों का आलू, गन्ना, धान का हजारों करोड़ रुपये बकाया है, इसलिए उन्होंने अब लखनऊ में आंदोलन की बात की है.

Advertisement
Advertisement