यूपी के अयोध्या में आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शामिल होते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राम विलास वेदांती ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोला. वेदांती ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने के लिए विपक्ष ने घोटाले का षड्यंत्र रचा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राम विलास वेदांती ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान का पैसा खाती है और पाकिस्तान का राग गाती है. आजतक कांग्रेस को राम की याद क्यों नहीं आई. वेदांती ने साथ ही यह भी कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहिए.
राम विलास वेदांती ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर छोड़कर अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अयोध्या का विकास किया है. अयोध्या के संतों की ओर से और लोगों की ओर से मैं योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करता हूं कि वो अयोध्या से चुनाव लड़ें.'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी वेदांती ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव टोपी पहनकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. ये लोग मस्जिदों में टोपी पहनकर जाते हैं.
राम विलास वेदांती ने कहा, हम लोग चाहते हैं CM योगी अयोध्या से चुनाव लड़ें #PanchayatAajtakAyodhya #UttarPradesh #Ayodhya #RamTemple @chitraaum pic.twitter.com/ozKWyeR33A
— AajTak (@aajtak) October 31, 2021
विपक्ष द्वारा लगाए गये राम मंदिर निर्माण के चंदे में हुए घोटाले को नकारते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि विपक्ष ने मोदी और योगी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है. वेदांती ने कहा कि सपा के समय राम की पैड़ी में कुत्तों की लाशें पड़ी रहती थीं. इन लोगों ने कुछ नहीं किया, सिर्फ राम जन्मभूमि के नाम पर पैसे खाए. शिवपाल यादव यहां आते थे, पत्थर लगाते थे और कहते थे 5 करोड़ खत्म हो गए. वहीं, योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या एकमत में नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें विचार करना पड़ेगा. क्योंकि वो कुछ काम ऐसे कर रहे हैं और करेंगे, जिससे उनका घोर विरोध होगा.
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास क्या बोले?
वहीं कार्यक्रम में शामिल होते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, पेट्रोल तो अफगानिस्तान में सस्ता है, तो वहां क्यों नहीं चले जाते. पाक की जीत पर कथित जश्न मनाए जाने पर राजू दास ने कहा, ''मैं धन्यवाद देता हूं योगी जी का, जिन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने पटाखे फोड़े हैं, वे जेल के अंदर होंगे.'' वहीं, इकबाल अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि राजू दास कह रहे हैं कि पेट्रोल महंगा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, लेकिन क्या ये बताएंगे कि कड़वा तेल महंगा है तो कहां चले जाएं. मोबाइल का रिचार्ज महंगा है तो कहां चले जाएं.