
यूपी के सहारनपुर जिले की रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. ये सीट अस्तित्व में आने के बाद से अब तक आरक्षित रही है. रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित है. रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट सहारनपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट का नाम पहले नागल विधानसभा सीट था. ये विधानसभा सीट शुरू से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही है. 2012 में अस्तित्व में आई रामपुर मनिहारान विधान सभा सीट के लिए हुए पहले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविंद्र कुमार मोल्हू को चुनाव मैदान में उतारा. इस चुनाव में रविंद्र कुमार मोल्हू विजयी रहे थे.
2017 का जनादेश
2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देवेंद्र कुमार निम को चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम को बसपा के रविंद्र कुमार मोल्हू ने कड़ी टक्कर थी. करीबी मुकाबले में बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम महज 595 वोट के अंतर से जीत सके. बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम को 76 हजार 465 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे रविंद्र कुमार मोल्हू को 75 हजार 870 वोट मिले थे. कांग्रेस के विष्णु दयाल छोटन 61 हजार 787 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो मुस्लिम, हरिजन, गुर्जर और सैनी जाति के मतदाताओं की तादाद अधिक है. अनुमानों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम, हरिजन, गुर्जर, सैनी के साथ ही कश्यप, ठाकुर, ब्राह्मण, जाट, कोरी जुलाहा, वाल्मिकी, त्यागी, प्रजापति, पाल, वैश्य, खटीक, पंजाबी मतदाता भी चुनाव परिणाम तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक देवेंद्र कुमार निम का जन्म 9 सितंबर, 1974 को सहारनपुर जिले में हुआ था. देवेंद्र कुमार निम की शादी 28 दिसंबर, 2002 को हुई थी. उनकी पत्नी का नाम सीमा है और एक बेटा अभिषेक और एक बेटी गरिमा है. विधायक देवेंद्र कुमार निम जाटव समुदाय से आते हैं. देवेंद्र कुमार निम ने 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. उनका मुख्य व्यवसाय खेती और पेट्रोल पंप का है.