scorecardresearch
 

Exit poll पर बोले जयंत चौधरी, 'इन्हें किसी पोलिंग बूथ पर तो देखा नहीं, पता नहीं कहां से डेटा मिला'

जयंत चौधरी ने कहा, जब तक ईवीएम नहीं खुलती, तब तक कोई नतीजे नहीं जानता. एग्जिट पोल सिर्फ एक प्रक्रिया है. हमने किसी एग्जिट पोल करने वाले को बूथ पर नहीं देखा. नहीं पता इनका डेटा कहां से आता है. यह किसी एक का नजरिया है, मैं इससे सहमत नहीं हूं. यह सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ाने का तरीका है.

Advertisement
X
जयंत चौधरी का दावा- यूपी में सपा गठबंधन बना रही सरकार
जयंत चौधरी का दावा- यूपी में सपा गठबंधन बना रही सरकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयंत चौधरी ने यूपी में एग्जिट पोल को नकारा
  • जयंत बोले- एग्जिट पोल से अलग होंगे नतीजे

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने यूपी विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुमानों को नकार दिया है. जयंत चौधरी ने कहा, यूपी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे. इतना ही नहीं, जयंत चौधरी ने दावा किया कि यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बन रही है. 

Advertisement

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा, नतीजे एग्जिट पोल से अलग आएंगे. सपा गठबंधन यूपी में सरकार बनाएगा. यूपी में भय का माहौल है. इसका असर यूपी में एग्जिट पोल के वक्त वोटरों से उनकी पसंद पूछे जाने पर भी हो सकता है. यहां तक कि डर की वजह से जिन्होंने हमें वोट दिया है, वे कह रहे हैं कि हमने बीजेपी को वोट किया है. 

जयंत चौधरी ने कहा, जब तक ईवीएम (EVM) नहीं खुलती, तब तक कोई नतीजे नहीं जानता. एग्जिट पोल सिर्फ एक प्रक्रिया है. हमने किसी एग्जिट पोल करने वाले को बूथ पर नहीं देखा. नहीं पता इनका डेटा कहां से आता है. यह किसी एक का नजरिया है, मैं इससे सहमत नहीं हूं. यह सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ाने का तरीका है. 

Advertisement

अखिलेश बोले- सपा 300 सीटें जीत रही

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 300 सीटें जीत रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण में पूर्वांचल की जनता ने बीजेपी का सफाया कर दिया है. सारे चरण मिलाकर सपा और गठबंधन की बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं 2017 और 2019 को भूल चुका हूं. इस चुनाव में जनता ने बुनियादी सवालों को आगे रखा, बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा भी रखा. यूपी का सीएम बनने पर क्या करेंगे वाले सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह जल्दी में नहीं हैं. 10 मार्च का इंतजार करेंगे, फिर बताएंगे.

प्रियंका गांधी और शिवपाल यादव ने एग्जिट पोल को नकारा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी इस एग्जिट पोल को नकार दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कि हम इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे. 

शिवपाल यादव ने कहा कि एग्जिट पोल में जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है. साथ ही कहा कि जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है. प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क और सक्रिय रहें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement