scorecardresearch
 

'Heavyweight या Deadweight'... RPN सिंह की घेराबंदी, स्वामी प्रसाद ने भी कसा तंज

कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बीजेपी उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतार सकती है. आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी ने उन्हें कायर बताया है.

Advertisement
X
आरपीएन सिंह तीन दशकों से कांग्रेस में थे. (फाइल फोटो)
आरपीएन सिंह तीन दशकों से कांग्रेस में थे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस बोली- कायर ही ऐसा कर सकते हैं
  • मौर्य बोले- बीजेपी में जाने से मतलब नहीं

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने की खबरों को लेकर उनकी घेराबंदी भी शुरू हो गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें तो सपा का कार्यकर्ता भी हरा देगा. वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जिन्होंने सालों से एक चुनाव भी नहीं जीता, वो बीजेपी में जा रहे हैं.

Advertisement

आरपीएन सिंह को लेकर चर्चा है कि बीजेपी उन्हें पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतार सकती है. इसे लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके बीजेपी ज्वॉइन करने से कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उन्हें पडरौना से हरा देगा.

हालांकि, अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट तय नहीं हुई है. हालांकि, उनके पडरौना से चुनाव लड़ने की संभावना बहुत ज्यादा है. चुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि उनके पडरौना से लड़ने का आखिरी फैसला अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लेंगे.

ये भी पढ़ें-- RPN Singh Profile: कौन हैं आरपीएन सिंह, कभी राहुल ब्रिगेड का थे हिस्सा, अब खिलाएंगे कमल

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ट्वीट कर आरपीएन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'Heavywight या Deadweight? जिन्होंने दशकों से एक सीट भी नहीं जीती है वो चुनाव से पहले बीजेपी में जा रहे हैं.'

Advertisement

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा, 'जो लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है, उसके लिए बहादुरी की जरूरत है. ये विचारधारा का युद्ध है. कोई कायर ही ऐसा कर सकता है कि वो पूरी तरह विपरीत विचारधारा से जुड़ जाए.'

आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं. उनके पार्टी छोड़ने पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 'ये दुख की बात है. कई प्रभारी आते हैं, जाते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. हम यहीं जिएंगे और यहीं मरेंगे. हमें लगता है कि उनका ये फैसला गलत है.'

आरपीएन सिंह पडरौना से तीन बार विधायक रहे हैं. वो 2009 में कुशीनगर लोकसभा सीट से सांसद भी चुने गए थे. आरपीएन मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन हार गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement