UP Election: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दौर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के अलावा तमाम राजनीतिक दल अभी तक अपने घरों में छिपे रहे. अब चुनाव से ठीक पहले सभी बाहर आ गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि मैं उन्हें 10 मार्च तक इंतजार करने के लिए कहता हूं, उसके बाद इनकी पूरी गर्मी शांत हो जाएगी.
सीएम योगी ने PAC के काम की तारीफ की
बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को मलियाना में जनसभा की. सभा में सीएम ने कहा कि 1987 में मलियाना में भयंकर दंगा हुआ था. सपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने दंगों में PAC की भूमिका की तारीफ की. सीएम बोले कि अगर तब PAC नहीं आती तो दंगाई दलित बस्तियों में आग लगा देते.
'दंगवादी बेशर्मी से वोट मांगने आते हैं'
सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकार भारत की आन-बान-शान को नुकसान पहुंचाती आई हैं. कैराना में पलायन हुए, दंगे ही दंगे हुए, लेकिन अब चुनाव आने पर दंगावादी बेशर्मी से वोट मांगने आते हैं.
योगी बोले- चुनाव 80 बनाम 20 का होगा
सीएम योगी बोले कि यहां कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा निकलती है. लेकिन दंगाइयों को एक बात और ध्यान रखनी होगी, दंगा करेंगे तो बुलडोजर भी चलेगा. मैंने कहा था चुनाव 80 बनाम 20 का होगा.
पहले चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में
पहले चरण का चुनाव प्रचार अब खत्म होने को है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से सियासत में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. बता दें कि मलियाना जाटव बहुल इलाका है. यहां परंपरागत तौर पर दलितों की जाटव बिरादरी मायावती को वोट करती आई है.