scorecardresearch
 

UP Election: 'मुझे दंगेश कहते हैं CM, खुद को देखें', अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना

UP Assembly Election: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर में थे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी बोलते हैं कि सबकी गर्मी निकाल देंगे, लेकिन जनता ने सिर्फ 4 चरणों में ही इनकी गर्मी निकाल दी.

Advertisement
X
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'व्यापारियों और युवाओं को बर्बाद कर दिया'
  • 'गुजरात का उद्योगपति पैसा लेकर भागा'

UP Election: यूपी में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. ऐसे में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों और युवाओं को बर्बाद कर दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग गरीबों के हाथ से पैसा लेकर अपनी तिज़ोरी भर रहे हैं. साथ ही कहा कि बाबा बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन सांड से नहीं. 

Advertisement

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जितनी झूठ बोलने वाली पार्टी अब तक नहीं देखी. इस पार्टी में छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. बलरामपुर में अखिलेश ने कहा कि हाल ही में एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया. वह कहीं और का नहीं बल्कि गुजरात का है. 

'हम भी CM योगी पर नजर रख रहे'

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि बाबाजी मेरे लिए बोलते हैं कि अखिलेश यादव 12:00 बजे सोकर उठते हैं, लेकिन अब हमने उनके घर पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि योगी बाबा और हमारे घर के बीच सिर्फ एक दीवार का फर्क है. अब मुख्यमंत्री आवास से धुआं उठता दिखाई दे रहा है. धुएं की कालिख अब कभी नहीं छूटेगी.

Advertisement

'यूपी पुलिस का कबाड़ा किया'

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा बलरामपुर में बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन सांड से नहीं. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने 108 एम्बुलेंस भी खराब कर दी. हमने 100 नम्बर पुलिस बनाया था, लेकिन उसका नंबर बदलकर 112 करके पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया.

'ये सरकार भी आउटसोर्स हो जाएगी'

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा सबसे बोलते हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन 4 चरणों मे जनता ने इनकी गर्मी निकाल दी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सभी विभागों में आउटसोर्सिंग कर दिया है. साथ ही कहा कि यूपी में 11 लाख पद खाली हैं. इन्होंने आउटसोर्स करके सारी नौकरी बर्बाद कर दी. लेकिन एक दिन ऐसा भी आएगा, जब ये सरकार भी आउटसोर्सिंग हो जाएगी.

'मुझे दंगेश कहते हैं CM, खुद को देखें'

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि गृहमंत्री ने हाल ही में कहा था 12वीं के बाद इंटर में दाखिला लेने वालों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा. ये सुनकर सभी लोटपोट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बाबाजी दंगेश कह रहे हैं, लेकिन वह आइने में खुद को देखें वह दंगेश हैं या हम. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना मुकदमा खुद पर वापस ले लिया.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement