scorecardresearch
 

सपा के बागी MLA नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, नरेंद्र सिंह को दी शिकस्त दी

डिप्टी स्पीकर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई. डिप्टी स्पीकर पद के लिए कुल 368 वोट पड़े. इसमें से चार वोट को अवैध घोषित किया गया और काउंटिंग कुल 364 वोटों की हुई. इसमें नितिन अग्रवाल को 304 और नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 वोट मिले.

Advertisement
X
Nitin Agarwal elected as the Deputy Speaker
Nitin Agarwal elected as the Deputy Speaker
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिप्टी स्पीकर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई
  • काउंटिंग कुल 364 वोटों की हुई, 4 अवैध घोषित

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के नए डिप्टी स्पीकर (dy speaker) समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने हैं. सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में डिप्टी स्पीकर पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले, जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा के पक्ष महज 60 पड़े. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई. डिप्टी स्पीकर पद के लिए कुल 368 वोट पड़े. इसमें से चार वोट को अवैध घोषित किया गया और काउंटिंग कुल 364 वोटों की हुई. इसमें नितिन अग्रवाल को 304 और नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 वोट मिले. 

इस चुनाव का कांग्रेस और बसपा ने बहिष्कार किया था, लेकिन कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नितिन अग्रवाल के समर्थन में वोट किया.

पिता-पुत्र दोनों बीजेपी के खेमे में हैं

नितिन अग्रवाल 7 बार के विधायक नरेश अग्रवाल के बेटे हैं. नितिन साल 2017 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़े थे और विजयी हुए थे. बाद में सपा से मोह भंग होने के बाद पिता-पुत्र बीजेपी के खेमे में हैं. 2007 में नरेश अग्रवाल के सपा से इस्तीफा देने के बाद 2008 के उपचुनाव में नितिन अग्रवाल बसपा के टिकट पर हरदोई सीट से पहली बार विधायक बने थे.

Advertisement

नितिन अग्रवाल इसके बाद पिता के साथ सपा में शामिल हो गए और 2012 का चुनाव सपा से लड़ा और जीते भी. सपा सरकार में उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बाद में लघु उद्योग विकास में स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री भी बनाया गया था.  

 

Advertisement
Advertisement