scorecardresearch
 

UP Election: कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा को सपा ने दिया वॉकओवर, रामपुर खास सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी

रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा के खिलाफ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. आराधना मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं.

Advertisement
X
रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अराधना मिश्र. -फाइल फोटो
रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अराधना मिश्र. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामपुर खास सीट से चुनाव लड़ रही हैं आराधना मिश्रा
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं आराधना

यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल ने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. आराधना मिश्रा रामपुर खास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

बता दें कि आराधना मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं. अब सपा और जनसत्ता दल की ओर से प्रत्याशी नहीं उतारने के बाद रामपुर खास विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा और भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार के बीच सीधा मुकाबला होगा.

रामपुर खास सीट 1980 से ही कांग्रेस का गढ़ रही है. रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र का इतिहास जुदा है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आगे अन्य दलों के बैनर और समर्थक कम ही नजर आते हैं.

लालगंज इसी विधानसभा सीट में आता है. कांग्रेस के प्रमोद तिवारी इस सीट से लगातार नौ बार विधायक रहे हैं. प्रमोद तिवारी के मुकाबले इस विधानसभा क्षेत्र में विरोधी दलों की ओर से कोई नेता पनप नहीं पाया. प्रमोद तिवारी राज्यसभा सांसद हैं. प्रमोद तिवारी के राज्यसभा जाने के बाद इस सीट से आराधना मिश्रा मोना विधायक हैं.

Advertisement

रामपुर खास विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आराधना मिश्रा मोना को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस के टिकट पर उतरी आराधना मिश्रा मोना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नागेश सिंह को हराया था.

इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण, क्षत्रिय मतदाताओं के साथ ही अन्य पिछड़ी जातियों के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. हालांकि, यहां प्रमोद तिवारी का सिक्का चलता है और वोटिंग पर जातिगत फैक्टर काम नहीं करता. 

करहल में अखिलेश यादव को कांग्रेस ने दिया है वॉकओवर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल सीट पर कांग्रेस ने वॉकओवर देने का फैसला किया है. इतना ही नहीं शिवपाल यादव की जसवंतनगर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतार रही है. हालांकि, कांग्रेस ने करहल सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को नामांकन करने से रोक दिया है. इस तरह से कांग्रेस ने चाचा-भतीजे दोनों को वॉकओवर दे दिया है.  

 

Advertisement
Advertisement