scorecardresearch
 

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने शिवपाल को बनाया स्टार प्रचारक, डिंपल-रामगोपाल भी संभालेंगे कमान

UP Election: यूपी में बाकी बचे 4 चरणों में प्रचार करने के लिए समाजवादी पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें शिवपाल यादव और डिंपल यादव को प्रचार की कमान सौंपी गई है.

Advertisement
X
शिवपाल यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो)
शिवपाल यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवपाल अब बाकी के चरणों में करेंगे प्रचार
  • सपा ने 30 स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की

UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी में तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है. लेकिन अभी चार चरणों में मतदान होना बाकी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी चुनावी समीकरण फिट करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. बता दें कि सपा ने अब शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. शिवपाल यादव अब बाकी के चरणों में चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement

निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम स्टार प्रचारकों में भेजा गया है. समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक नई लिस्ट जारी की है. इसमें 30 लोगों को जगह दी गई है. इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, प्रो.रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है. 

बता दें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्या को भी जगह दी गई है. अब यूपी के चार चरणों में समाजवादी पार्टी के लिए डिंपल और रामगोपाल यादव भी कमान संभालेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 16 जिलों में 59 सीटों पर उतरे 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. रविवार को तीसरे चरण में 'यादव बेल्ट' और बुंदेलखंड के इलाके की सीटों पर हुए मतदान में पिछली बार से कम उत्साह दिखा. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे दौर की 59 सीटों पर 60.46 फीसदी  मतदान रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 62.21 फीसदी था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement