उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections Result 2022) के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों से पहले तमाम जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वोटिंग में हेरफेर की आशंकाओं के बीच मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की निगरानी में लग गए हैं.
ईवीएम की निगरानी के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं का एक अनोखा रूप कानपुर में देखने को मिला. कानपुर में ईवीएम स्थल के बाहर आधी रात को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोलक, मंजीरों के साथ कीर्तन किया. ढोलक की थाप और मंजीरों की धुन पर सपा कार्यकर्ता नाचते और गाते नजर आए. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने 'सपाइयों ने लाइया बड़ी करारी है आज की रात भारी है' गाना भी गाया.
EVM विवाद: वाराणसी में क्या हुआ था? अखिलेश के आरोपों पर आया चुनाव आयोग का बयान
आधी रात को ढोलक और मंजीरों की धुन पर एक तरफ सपा कार्यकर्ता झूमते हुए नजर आए, तो दूसरी तरफ ईवीएम की रखवाली में लगे पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान पूरी मुस्तैदी से स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात दिखे.
पुलिस गाड़ियों की भी हुई चेकिंग
इतना ही नहीं ईवीएम की सुरक्षा में तैनात समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी गेट से चुनाव कर्मियों को जाने से रोका. जिन कर्मियों के पास गेट पास सिर्फ उन्हें ही वहां से जाने की इजाजत दी गई. सपा के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की गाड़ियों की भी चेकिंग कर डाली.
दूरबीन लेकर पहुंच चुके हैं सपा प्रत्याशी
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर इस तरह का काम किया हो. कुछ दिनों पहले ही हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थक दूरबीन के जरिए ईवीएम मशीनों की निगरानी करते हुए नजर आए थे.