scorecardresearch
 

संभल: CM योगी आदित्यनाथ के सभास्थल पर सपा कार्यकर्ताओं ने छिड़का गंगाजल, केस दर्ज

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मां कैला देवी का दर्शन किए बिना ही वापस चले गए. इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जहां सीएम योगी ने सभा की थी वहां पर गंगाजल छिड़कर कर उसे कथित रूप से शुद्ध किया.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी के सभास्थल पर गंगाजल का छिड़काव
  • सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज
  • मां कैला देवी को कुलदेवी मानता है यादव समाज

संभल में सीएम योगी आदित्यनाथ के सभास्थल पर गंगाजल छिड़कने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 21 सितम्बर को UP के मुखिया योगी आदित्यनाथ संभल जनपद में 275 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए आए थे. सीएम योगी का हेलिकॉप्टर मां कैला देवी प्रांगण में उतरा था. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मां कैला देवी का दर्शन किए बिना ही वापस चले गए. इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जहां सीएम योगी ने सभा की थी वहां पर गंगाजल छिड़कर कर उसे कथित रूप से शुद्ध किया. इस मामले में युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव समेत 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार आईपीसी की धारा 153-A,295-A  और 505 के तहत दर्ज बहजोई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. 

मां कैला देवी से जुड़ा है मामला

बता दें कि संभल का ये क्षेत्र यादव बाहुल्य क्षेत्र हैं. यादव समाज मां कैला देवी को अपना कुल देवी मानता है. लगभग 750 सौ साल पुराने इस मंदिर के प्रति यादव समाज में अगाध श्रद्धा है. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मां कैला देवी प्रांगण में उतरे और जनसभा को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी का कहना है कि सीएम योगी मां कैला देवी मंदिर के दर्शन किए बिना ही इसी प्रांगण से वापस लौट गए. 

Advertisement

संभल समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभास्थल पर सपा नेताओं ने आज गंगाजल छिड़क कर इस पावन धरती को पवित्र करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कैला मईया के दर्शन करने तक की फुर्सत मुख्यमंत्री को नहीं थी. भावेश यादव ने कहा कि सूबे के मुखिया हिन्दुओं की बात करते हैं लेकिन वे हिन्दू मुस्लिम को एक दूसरे से दूर कर रहे हैं. दलित समाज के साथ भेदभाव कर रहे हैं. 

सीएम योगी की वापसी के बाद कैला देवी हेलीपैड़ से लेकर मंच तक गंगा जल का छिड़काव करने पर सपा के प्रदेश सचिव भावेश यादव और 10 अज्ञात लोगों पर धारा 153 A, 295 A, और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement