'पंचायत आजतक' के कार्यक्रम में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, ब्राह्मण समाज, पिछले साढ़े चार सालों में हुए एनकाउंटर समेत विभिन्न मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरा. सतीश मिश्र ने राम मंदिर मामले पर बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि साल 1993 से लेकर अब तक सिर्फ चंदा इकट्ठा किया गया है, इसका हिसाब दिया जाना चाहिए.
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ''बीजेपी ने ब्राह्मण समाज का वोट धर्म के नाम पर लिया था. मैं चाहता हूं कि लोग अयोध्या जाएं. इस समय अयोध्या के बारे में बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं. लोगों को देखना चाहिए कि क्या विकास हुआ है. वहां पर शिविर के अंदर चलना मुश्किल हो जाता है. बीजेपी कहती है कि हमने दस हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि साल 1993 से लेकर अब तक इकट्ठे किए गए चंदे का हिसाब हमने मांगा है, लेकिन मिल नहीं रहा. हमने खुले मंच से कहा कि आपने भगवान श्री राम के नाम पर अभी तक रुपया इकट्ठा किया है. यहां तक कि विदेशों से डॉलर में भी चंदा इकट्ठा किया गया. ऐसे में चंदे का हिसाब देने में क्यों हिचक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्र में राहुल, यूपी में अखिलेश होते तो कोरोना काल में मटियामेट हो जाताः केशव मौर्य
'SC के फैसले के बाद चंदा इकट्ठा करने को भेजा'
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर फैसला आए हुए डेढ़ साल हो गए हैं और उसके बाद बीजेपी ने झोला लेकर देश में लोगों को भेज दिया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करके आओ. उसके बाद दस हजार करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए गए, लेकिन जब मैं अयोध्या गया तो वहां न तो राम मंदिर बन रहा है और न कुछ हो रहा है. कल के अखबार में देखा कि अभी जमीन बराबर की जा रही है और नींव तक नहीं पड़ी है.''
'भूमि पूजन नहीं, चार ईंटों का हुआ था पूजन'
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पिछले साल चार ईंटों का पूजन किया गया था, नाकि भूमि पूजन और यह उस दिन किया गया जब संतों-महात्माओं ने कहा था कि इस दिन मत करिए क्योंकि यह दिन शुभ नहीं है, लेकिन फिर भी पांच अगस्त का दिन चुना गया. अभी तक उस जगह पर क्या हो रहा है. पहले कहते थे कि एक साल में मंदिर बना देंगे और अब डेढ़ साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. आखिर में बीजेपी का मंदिर बनाने का मन ही नहीं है.