Panchayat Aaj Tak UP 2021, Satish Chandra Mishra: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, सपा, बसपा समेत विभिन्न दल चुनावी मैदान में होंगे. यूपी चुनाव को लेकर शुक्रवार को 'पंचायत आजतक' का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी शामिल हुए. उन्होंने दावा किया अगले विधानसभा चुनाव में यूपी में बसपा की ही सरकार बनेगी. पूरा यूपी मायावती की तरफ देख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 20 सालों से मैंने 'तिलक-तराजू' वाला नारा कभी नहीं सुना है.
पंचायत आजतक के 'हाथी किसका साथी सेशन' में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बीएसपी दिखावे का काम नहीं करती है. पूरी तरह से विकास करती है. उन्होंने कहा कि 2007 में ब्राह्मण ने बीएसपी को वोट दिया था और उसके बाद बहकावे में आ गया और फिर बीजेपी की तरफ चला गया. बीजेपी ने धर्म के नाम पर वोट मांगा है. उन्हें कम से कम धर्म के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए.
तिलक-तराजू वाले नारे पर क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा?
वहीं, 'तिलक-तराजू' वाले नारे पर बसपा के सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि मुझको 20 साल हो गए और मैंने कभी भी यह नारा नहीं सुना है. जो लोग आपके पास बैठकर यह नारा बोलते हैं, उन्होंने ही नारा बनाया और वही दोहराते हैं. इन नारों की कहानी वे 2007 में भी कर चुके थे, जब 2005 में हम ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चल रहे थे, तब भी उन्होंने ऐसा ही प्रचार किया था. इस तरह के प्रचार उनके पहले ही फेल हो चुके हैं. आज जनता पढ़ी-लिखी है फिर चाहे दलित समाज हो या फिर ब्राह्मण समाज. ये जानते हैं आप इनसे वोट किस तरह से मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'तिलक-तराजू' के नारे पर बोले BSP के सतीश चंद्र मिश्रा-20 साल से तो नहीं सुना मैंने
उन्होंने आगे कहा कि ऐपल कंपनी में काम करने वाले विकास तिवारी की गाड़ी रोककर गोली मार दी गई. इस तरीके से एक सिलसिला चल रहा है जहां ब्राह्मण समाज की हत्याएं हुईं या फिर एनकाउंटर किया गया. जहां तक ब्राह्मण समाज है, वह समझ रहा है कि आपने उनसे वोट क्यों लिया था. अयोध्या के बारे में बोलूं तो वहां जाना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां कैसा विकास हुआ है. वहां पर चलना मुश्किल हो जाएगा.