Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक की एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हुई. जिसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शिरकत किया.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि हमारी पार्टी अपनी क्षमता के तहत 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, 2007 में हम जितनी क्षमता और सीटों से आए थे, उससे कई ज्यादा सीटों से हम सत्ता में आएंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे, प्रदेश को दोबारा से विकास को दौड़ में लाने के लिए अब पूरा प्रदेश बहन मायावती की ओर देख रहा है.
पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए
सतीश मिश्र ने समझाया गणित
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए 30 फीसदी के आस-पास वोट चाहिए होता है, यूपी में 13 फीसदी तो सरकारी आंकड़ों के हिसाब से और 16.5 फीसदी असलियत में ब्राह्मण समाज है, 23 फीसदी सरकारी आंकड़ों के हिसाब से और 24 से 25 फीसदी असलियत में अनुसूचित जाति है, दोनों को जोड़ लीजिए, ऐसे में 13 और 23 कितने होते हैं, आप खुद समझ लीजिए, अब उसमें थोड़े बहुत इधर-उधर हो जाते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता है.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'बीएसपी दिखावे का काम नहीं करती है. पूरी तरह से विकास करती है. 2007 में ब्राह्मण ने बीएसपी को वोट दिया था और उसके बाद बहकावे में आ गया और फिर बीजेपी की तरफ चला गया. बीजेपी ने धर्म के नाम पर वोट मांगा है. उन्हें कम से कम धर्म के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए.'
तिलक-तराजू के नारे पर सतीश मिश्र का जवाब
'तिलक-तराजू' के नारे पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'मुझको 20 साल हो गए और मैंने कभी भी यह नारा नहीं सुना है, जो लोग आपके पास बैठकर यह नारा बोलते हैं, उन्होंने ही नारा बनाया और वही दोहराते हैं, इन नारों की कहानी वे 2007 में भी कर चुके थे, जब 2005 में हम ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चल रहे थे, तब भी उन्होंने ऐसा ही प्रचार किया था.'
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'आज जनता पढ़ी-लिखी है फिर चाहे दलित समाज हो या फिर ब्राह्मण समाज. ये जानते हैं आप इनसे वोट किस तरह से मांग रहे हैं. ऐपल कंपनी में काम करने वाले विकास तिवारी की गाड़ी रोककर गोली मार दी गई. इस तरीके से एक सिलसिला चल रहा है जहां ब्राह्मण समाज की हत्याएं हुईं या फिर एनकाउंटर किया गया.'
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, 'जहां तक ब्राह्मण समाज है, वह समझ रहा है कि आपने उनसे वोट क्यों लिया था. अयोध्या के बारे में बोलूं तो वहां जाना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां कैसा विकास हुआ है. वहां पर चलना मुश्किल हो जाएगा.'