scorecardresearch
 

सिबगतुल्लाह अंसारी की एंट्री पर शिवपाल यादव बोले, ‘SP में नहीं होनी चाहिए माफियाओं की एंट्री’

हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की एंट्री पर विवाद हो रहा है. अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने भी इसको लेकर बयान दिया है. 

Advertisement
X
शिवपाल यादव ने दिया सपा को लेकर बयान (फाइल फोटो: Aajtak)
शिवपाल यादव ने दिया सपा को लेकर बयान (फाइल फोटो: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिबगतुल्लाह अंसारी की सपा में एंट्री पर विवाद
  • शिवपाल यादव ने भी दिया रिएक्शन

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लगातार लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की एंट्री पर विवाद हो रहा है. अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने भी इसको लेकर बयान दिया है. 

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का कहना है कि SP में माफियाओं की एंट्री नहीं होनी चाहिए. शिवपाल ने कहा कि जब तक वह समाजवादी पार्टी में थे, तबतक इस तरह के लोगों को कभी भी प्रवेश नहीं करवाया गया. शिवपाल यादव ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था, तब कोई माफिया हमारे पास नहीं आया. किसी भी माफिया को समाजवादी पार्टी में नहीं लेना चाहिए. 

क्या सपा में आएंगे शिवपाल यादव?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ हुए विवाद को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि पहले मैंने सिबगतुल्लाह अंसारी और अफजल अंसारी को सपा में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी. 2016 में अखिलेश ने ही इन दोनों की एंट्री का विरोध किया था. 

शिवपाल यादव ने साल 2016 में ही कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करवाया था. तब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने खुले तौर पर इसका विरोध किया था, साथ ही इस विलय को करवाने वाले एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया था. 

जब शिवपाल यादव से समाजवादी पार्टी में वापसी को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सम्मान मिलेगा तो वह सपा में वापसी पर विचार करेंगे. 

Advertisement


अखिलेश यादव ने किया एंट्री का बचाव

एक तरफ शिवपाल यादव जहां सिबगतुल्लाह अंसारी की एंट्री का विरोध कर रहे हैं, तो अखिलेश यादव ने बार-बार इस फैसले का बचाव किया है. अखिलेश यादव का कहना है कि जो भी समाजवादी पार्टी में आना चाहेगा, उसका स्वागत किया जाएगा. 

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement