scorecardresearch
 

यूपी के अलावा पंजाब में भी चुनाव लड़ेगी शिवपाल यादव की पार्टी, पर्यवेक्षक नियुक्त

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बीते चुनाव में खटपट होने के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रखा गया था.

Advertisement
X
शिवपाल यादव
शिवपाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवपाल यादव की पार्टी
  • पर्यवेक्षक नियुक्त, 26 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द

उत्तर प्रदेश और पंजाब में आने वाले चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूपी के साथ ही पंजाब के चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रही है. पंजाब चुनाव लड़ने के लिए शिवपाल यादव ने पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति कर दी है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बीते चुनाव में खटपट होने के बाद उनके चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रखा गया था.

इस नेता को दी जिम्मेदारी
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग उत्तर प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने पंजाब में होने वाले चुनाव में भी प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. 

इसके लिए शिवपाल यादव की पार्टी ने दीपक मिश्रा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह को पंजाब चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.

'मजबूती से उभरेंगे'
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के मुताबिक, पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है और इस विधानसभा चुनाव में मजबूती से उभरेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला लिया है और आने वाले समय में 26 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement