scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- मानता हूं कि मुस्लिमों की हालत खराब है, ओवैसी बताएं कैसे सुधारेंगे

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में आज तक की 'चुनावी महाबैठक' हुई. पंचायत आजतक के 'चुनाव का धर्म कांटा!' सेशन में शामिल हुए यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के कई आरोपों के जवाब दिए.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सिद्धार्थ नाथ सिंह और असदुद्दीन ओवैसी
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सिद्धार्थ नाथ सिंह और असदुद्दीन ओवैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी ने कहा था, मुस्लिमों की लीडरशिप तैयार नहीं
  • सिद्धार्थ सिंह बोले- ओवैसी एजेंडा दें कि वो क्या करेंगे

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को लखनऊ में हुई आजतक की 'चुनावी महाबैठक' के 'चुनाव का धर्म कांटा!' सेशन में यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हुए. चर्चा के दौरान उन्होंने माना कि मुस्लिमों की हालत खराब है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ओवैसी बताएं कि उनकी हालत कैसे सुधारेंगे.

Advertisement

ओवैसी ने आरोप लगाया था कि यूपी की राजनीति में आजतक मुसलमानों की लीडरशिप नहीं बनी है. आज तक जिस भी समाज का सीएम बना है, उसने अपने समाज को मजबूत किया है. इसके बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "मैं मानता हूं कि मुसलमानों की हालत दयनीय है. सबने वोट लिया मगर आज तक कुछ नहीं किया. आप करने आ रहे हैं तो एक नागरिक के रूप में आपका स्वागत जरूर करूंगा मैं, मगर एक एजेंडा तो दे दो कि करोगे कैसे? ये भी तो हम लोग को समझाओ."

ये भी पढ़ें-- पंचायत आज तक 2021: राहुल गांधी तो यूपी में हैं ही नहीं, टांय-टांय हो गया उनका- असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी के इन आरोपों का भी दिया जवाब

ओवैसी ने बीजेपी पर कास्ट पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में ओबीसी के मंत्री बनाए गए हैं. इन आरोपों पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी एक ही कास्ट के लोगों को बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के अंदर हर धर्म का, हर जाति का व्यक्ति होता है, हम सबको बना रहे हैं.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि संसद नहीं चलने पर प्रधानमंत्री से लेकर तमाम मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष ओबीसी, दलितों का अपमान कर रहा है. जाति क्यों बताई गई? इस पर सिद्धार्थ सिंह ने कहा, हम तो पहले दिन से ही सबका साथ, सबका विकास की बात कह रहे हैं. हम ये तो नहीं कह रहे कि हमारे लिए सिर्फ ब्राह्मण हैं. हमारे लिए सिर्फ ओबीसी है. हमारे लिए सिर्फ मुसलमान हैं. हम तो कह रहे हैं कि हम तो सबको लेकर चल रहे हैं और सबको लेकर नीति बना रहे हैं और उस नीति में सबको फायदा मिलना चाहिए.  

 

Advertisement
Advertisement