Sirathu Assembly Seat: यूपी के कौशांबी जिले (Kaushambi) की सिराथू विधानसभा सीट गंगा नदी के तटीय इलाके से जुड़ी हुई है. जो धार्मिक स्थलों के कारण प्रसिद्ध है. यहां कड़ाधाम में मां शीतला धाम का प्रसिद्ध मंदिर है, वहीं इसके साथ ही में ख्वाजा खड़ग शाह बाबा की मजार भी मौजूद है. कड़ा में ही संत मलूकदास का आश्रम है. गंगा नदी के किनारे जयचंद का किला स्थित है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से 2012 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहली बार बीजेपी से विधायक बने थे. सिराथू विधानसभा सीट पर हमेशा सपा और बसपा का कब्जा रहता था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस सीट पर पहली बार कमल खिलाया था. वहीं, 2014 के उपचुनाव में यह सीट सपा के खाते में चली गई. 2017 में इस सीट से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद ने जीत दर्ज की थी.
2017 का जनादेश
2017 विधानसभा चुनाव में सिराथू विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुकाबला भाजपा, सपा व बसपा के बीच रहा. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शीतला प्रसाद को सबसे ज्यादा 78 हजार 621 वोट मिले. दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी वाचस्पति को 52 हजार 418 वोट मिले, वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी सईदुल रब को 43 हजार 782 वोट मिले थे. 2017 में सिराथू में कुल 40.07 प्रतिशत वोट पड़े थे. जिसमें 1 लाख 96 हजार 186 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.
सामाजिक तानाबाना
इस सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता सर्वाधिक हैं. दूसरे नंबर पर पिछड़े वर्ग के मतदाता हैं. फिर उसके बाद सभी वर्ग के मिश्रित मतदाता हैं. इस सीट पर हार जीत का फैसला अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं के हाथ में रहता है. सिराथू में मौजूदा समय में 3,65,153 कुल मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,95,660 और महिला मतदाता 1,69,492 हैं.
सिराथू सीट पर कब और कौन जीता
शीतला प्रसाद का रिपोर्ट कार्ड
बीजेपी से शीतला प्रसाद विधायक बनने से पहले डीजे और रोड लाइट का काम किया करते थे. उन्होंने विधायक निधि से सड़क, हाई मास्ट, सौर ऊर्जा, उत्सव भवन ,हैंडपंप लगवाने का काम किया है. विधायक शीतला प्रसाद ने कोरोना महामारी के समय ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खाना, साबुन, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया था. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति का गठन भी किया. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में जाकर जन चौपाल के माध्यम से लोगों को वैक्सीन व साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया.