उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है सीसामऊ विधानसभा सीट. सीसामऊ विधानसभा सीट, कानपुर नगर जिले में आती है. इस विधानसभा सीट के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. यूपी विधानसभा चुनाव सात चरण में होने हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सीसामऊ विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो ये सीट साल 1974 के विधानसभा चुनाव से अस्तित्व में है. ये सीट आरक्षित हुआ करती थी. इस विधानसभा सीट से 1974 में कांग्रेस के शिव लाल, 1977 में जनता पार्टी के मोती राम, 1980 और 1985 में कांग्रेस के कमला दरियाबादी, 1989 में जनता दल के शिव कुमार बेरिया, 1991, 1993 और 1996 में लगातार तीन दफे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राकेश सोनकर विधायक निर्वाचित हुए.
ये भी पढ़ें- Bangarmau Assembly Seat: 2017 में जीते थे कुलदीप सेंगर, बीजेपी बचा पाएगी सीट?
सीसामऊ विधानसभा सीट से 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संजीव दरियाबादी विधानसभा पहुंचे. 2008 के परिसीमन में कानपुर नगर जिले की ये सीट सामान्य हो गई. इस सीट के सामान्य होने के बाद साल 2012 में पहली दफे विधानसभा चुनाव हुए. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर हाजी इरफान सोलंकी विधायक निर्वाचित हुए.
2017 का जनादेश
सीसामऊ विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने निवर्तमान विधायक हाजी इरफान सोलंकी को टिकट दिया. सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हाजी इरफान सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सुरेश अवस्थी को हरा दिया था. इरफान सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 5826 वोट से हराया था. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नंद लाल कोरी तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
सीसामऊ विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो 2008 के परिसीमन के बाद इसमें तब्दीली आई. इस विधानसभा सीट की गिनती मुस्लिम बाहुल्य सीटों में की जाती है. अनुमानों के मुताबिक सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक सपा के हाजी इरफान सोलंकी अपने कार्यकाल के दौरान इलाके के विकास के दावे कर रहे हैं. विरोधी दलों के नेता विधायक को फेल बता रहे हैं. सीसामऊ सीट से सपा ने इस दफे भी हाजी इरफान सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से सलिल विश्नोई को चुनाव मैदान में उतारा है.