Sonbhadra Vidhan Sabha Chunav Result: सोनभद्र की चार विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी के भूपेश चौबे, वहीं ओबरा ओबरा से बीजेपी के संजीव कुमार, दुद्धी से बीजेपी के रामदुलार और घोरावल से बीजेपी के अनिल मौर्य ने जीत दर्ज की.
सोनभद्र की सभी 4 सीटों के नतीजे-
रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी के भूपेश चौबे ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के अविनाश कुशवाहा को 5621 वोटों से हराया. भूपेश चौबे को 84496 वोट मिले तो अविनाश कुशवाहा को 78875 वोट मिले.
ओबरा से बीजेपी के संजीव कुमार ने जीत हासिल की. उन्होंने सपा के अरविंद कुमार को 26442 वोटों से हराया. संजीव को 78364 वोट मिले जबकि अरविंद को 51922 मत हासिल हुए.
दुद्धी से बीजेपी के रामदुलार ने जीत हासिल की. उन्होंने सपा के विजय सिंह को 6297 वोटों से हराया. रामदुलार को 84407 वोट मिले जबकि विजय को 78110 मत हासिल हुए.
घोरावल से बीजेपी के अनिल मौर्य ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के रमेश चंद्र दुबे को 23922 वोटों से मात दी. अनिल को 101277 मत मिले जबकि रमेश को 77355 वोट ही मिले.
रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट:
रॉबर्ट्सगंज सीट से बीजेपी के भूपेश कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के अविनाश कुशवाहा को हराया था. बीजेपी ने एक बार फिर से भूपेश कुमार पर ही भरोसा जताया था. वहीं सपा ने भी अविनाश कुशवाहा पर दांव खेला था. जबकि बसपा से अविनाश शुक्ला मैदान में थे और कांग्रेस से कमलेश कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
ओबरा विधानसभा सीट:
ओबरा (एसटी) सीट से इस समय बीजेपी के संजीव कुमार विधायक हैं. 2017 में उन्होंने सपा के रवि गोंड को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने फिर संजीव कुमार पर भरोसा जताया. वहीं सपा ने अरविंद कुमार को टिकट दिया था. बसपा से सुभाष खरवार और कांग्रेस से रामराज गोंड भी मैदान में थे.
दुद्धी विधानसभा सीट:
दुद्धी (एसटी) सीट से इस समय बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के हरिराम चेरो विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने बसपा के विजय सिंह को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रामदुलार गोंड, सपा ने विजय सिंह गौड़, बसपा ने हरिराम चेरो और कांग्रेस ने बसंती पनिका पर दांव खेला.
घोरावल विधानसभा सीट:
घोरावल सीट से बीजेपी के अनिल कुमार मौर्य विधायक हैं. 2017 में उन्होंने सपा के रमेश चंद्र दुबे को हराया था. इस बार बीजेपी ने यहां से अनिल कुमार को मैदान में उतारा था. वहीं सपा ने रमेश चंद्र दुबे, बसपा ने मोहन कुशवाहा और कांग्रेस ने विदेश्वरी सिंह पर दांव खेला था.