उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. रविवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहारनपुर पहुंचे. यहां वो स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान अखिलेश यादव ने राज्य में बिजली बिल में इजाफे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली के प्लांट का नाम तक नहीं ले पाते हैं तो बनाएंगे कैसे?
अखिलेश ने आगे सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आपने नाम बदलने के लिए अलावा प्रदेश में क्या किया है? क्या विकास किया है? बिजली केवल महंगी की है और हमारे मुख्यमंत्री तो बिजली पर इसलिए ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनके प्लांटों के नाम नहीं कह सकते.'
उन्होंने कहा, 'जब मुख्यमंत्री जी आएं तो उनसे कहना कि प्लांट का नाम बता दो 3X60 सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट. वो पता नहीं क्यों नहीं कहते. हमें नहीं पता कि क्यों नहीं कहते हैं. जब कह नहीं पाते तो बिजली कैसे बनाएंगे? जो कहेंगे वही तो करेंगे, इसलिए सावधान रहना है इन लोगों से.'
अखिलेश ने योगी सरकार के नाम बदलने पर तंज कसते हुए कहा, 'ये नाम बदलने वाले लोग हैं. अगर कोई मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएगा तो जरूरी नहीं कि जब वो लौटे तो उसका वही नाम हो. ये नाम बदलकर इतिहास बदलना चाहते हैं. जो नाम बदलेगा, जो इतिहास बदलेगा, चुनाव आएगा तो उनकी सरकार बदल जाएगी.'