उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अखिलेश 12 अक्टूबर से विजय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह रथ यात्रा यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी माना जा रहा है.
अखिलेश यादव 22 में बाइसिकल के नारे के साथ 12 अक्टूबर को विजय यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके तहत अखिलेश यादव 12 अक्टूबर को कानपुर, कालपी होते हुए महोबा (बुंदेलखंड) की यात्रा पर होंगे. यह यात्रा 2 दिन की होगी. हालांकि, आने वाले समय में पूर्व सीएम अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी रथ यात्रा निकालेंगे.
रविवार अखिलेश सहारनपुर का करेंगे दौरा
इस यात्रा से पहले अखिलेश यादव रविवार को एक दिन के दौरे पर सहारनपुर जाएंगे. यहां वे स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश इस दौरे के जरिए जाट वोट को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
कल वाराणसी दौरे पर प्रियंका
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी दौरे पर जाएंगी. वे यहां एक रैली को संबोधित करेंगी. इससे पहले प्रियंका बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगी. यहां से वे दुर्गाकुंड इलाके में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी.