scorecardresearch
 

BJP उम्मीदवार की IG पत्नी लक्ष्मी सिंह के ट्रांसफर की मांग, सपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

UP elections 2022: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजेश्वर सिंह की पत्नी लखनऊ रेंज की पुलिस आईजी हैं. समाजवादी पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए उनको लखनऊ से बाहर भेजने की मांग की है.

Advertisement
X
लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह. (फाइल फोटो)
लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं राजेश्वर सिंह
  • बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी हैं लखनऊ रेंज की आईजी

उत्तर प्रदेश में मचे चुनाव घमासान के बीच लखनऊ की सरोजिनी नगर हॉट सीट एक बार फिर चर्चा में है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पुलिस महानिदेशक पत्नी लक्ष्मी सिंह का लखनऊ से बाहर तबादला करने की मांग उठाई है. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा ने आरोप लगाया है कि आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर ही हैं और पुलिसकर्मियों के साथ साथ  मतदाताओं पर भी दबाव बना रही हैं. 

Advertisement

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. लखनऊ आई जी रेंज लक्ष्मी सिंह के पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न नहीं हो सकता है, इसलिए बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी का राजधानी से बाहर ट्रांसफर किया जाए और आचार संहिता पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए. 

मालूम हो कि बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह की जगह ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.   

वीआरएस लेकर चुनावी मैदान में कूदे राजेश्वर सिंह

राजेश्वर सिंह की बात करें तो वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के संयुक्त निदेशक रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सेवा काल से वीआरएस लिया था. उन्होंने हालही में अपने सेवा काल से वीआरएस लिया था. राजेश्वर सिंह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे.  सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी. इसके बाद 2009 में वह ईडी में चले गए. उनके परिवार और रिश्तेदारों में कई अधिकारी हैं. पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं. बहनोई राजीव कृष्ण एडीजी आगरा जोन हैं. एक और बहनोई  वाईपी सिंह आईपीएस रहे, उन्होंने भी वीआरएस लिया था. एक भाई और एक बहन आयकर विभाग में अधिकारी हैं.  

Advertisement

यूपी में 7 चरणों में चुनाव 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.   

 

Advertisement
Advertisement