scorecardresearch
 

बीजेपी ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, मोदी की काशी में सपा MLC भाजपा में शामिल

भाजपा ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए वाराणसी से सपा एमएलसी  शतरुद्र प्रकाश को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है.  शतरुद्र प्रकाश डॉ राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होकर समाजवादी युवजन सभा बीएचयू के सदस्य बने थे.

Advertisement
X
शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल
शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाराणसी में बीजेपी ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है
  • इससे पहले सपा के चार एमएलसी भी हो चुकेे हैं बीजेपी में शामिल

यूपी चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. भाजपा ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए वाराणसी से सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है.  शतरुद्र प्रकाश डॉ राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होकर समाजवादी युवजन सभा बीएचयू के सदस्य बने थे. इसके बाद से उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. एक बार उन्होंने राष्ट्रपति भवन में घुस कर भी प्रदर्शन किया था.

Advertisement

सपा के कई एतएलसी हो चुके हैं भाजपा में शामिल: 

नवंबर में सपा के चार एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, रमा निरंजन और नरेंद्र भाटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. माना जा रहा है कि बीजेपी इन सदस्यों को निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव में उतार सकती है, क्योंकि ये सभी दिग्गज हैं और अपने-अपने इलाके के मजबूत नेता माने जाते हैं. एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फू पप्पू जो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र हैं वे भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पहले ही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं और राज्यसभा सदस्य हैं. पूर्व मंत्री मार्कण्डेय चंद के पुत्र सीपी चंद 2016 में सपा के समर्थन से गोरखपुर से एमएलसी बने थे और अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था.

नोएडा के नरेंद्र भाटी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जो पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते रहे हैं. अवैध खनन मामले में नोएडा की एसडीएम दुर्गशक्ति नागपाल के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद नरेंद्र भाटी चर्चा में आए थे. बीजेपी ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और अखिलेश सरकार को घेरा था.. इसके अलावा झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से एमएलसी रमा निरंजन भी सपा को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो चुकीं हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement