उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. लिस्ट के मुताबिक आजम खान अपनी पारंपरिक सीट रामपुर से चुनावी रण में उतरेंगे. वहीं नाहिद हसन को पार्टी ने कैराना से उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने नाहिद हसन को कैराना से टिकट मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी नेता संबित पात्र ने ट्वीट किया, 'समाजवादी पार्टी की मजबूरी है. गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है. लिस्ट नई, अपराधी वही!!'
अखिलेश का पाकिस्तान प्रेम बाहर आ रहा हैः बीजेपी
बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, नाहिद हसन, 'असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं, इस वजह से उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस से बस एक दिन पहले अखिलेश यादव का पाकिस्तान प्रेम साफ तौर पर दर्शाता है कि उन्हें बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवानों के प्रति जरा सी भी संवेदना नहीं है. उनका ये आपत्तिजनक बयान हमारे वीर शहीदों का अपमान और तिरस्कार है.'
कौन है नाहिद हसन?
बता दें कि नाहिद हसन के नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं. इसी साल 15 जनवरी को नाहिद हसन ने पुलिस के सामने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आत्मसर्मपण किया था. वहीं, जनवरी 2018 में नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम बेग पर जमीन के बैनामे में तकरीबन 80 लाख रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है. शामली की विशेष कोर्ट उन्हें भगोड़ा तक घोषित कर चुकी है.
आइए देखते हैं सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट
विधानसभा सीट का नाम उम्मीदवार का नाम
करहल अखिलेश यादव
बेहट उमर अली खान
नकुड़ धर्म सिंह सैनी
सहारनपुर नगर संजय गर्ग
सहारनपुर नगर देहात आशू मलिक
देवबंद कार्तिकेय राणा
गंगोह इंद्रसेन
कैराना नाहिद हसन
चरथावल पंकज कुमार मलिक
नजीबाबाद तसलीम अहमद
नगीना (एससी) मनोज कुमार पारस
बढ़ापुर कपिल कुमार
धामपुर नईमुल हसन
चांदपुर स्वामी ओउ्मवेश
नूरपुर राम अवतार सिंह
कांठ कमाल अख्तार
ठाकुरद्वार नवाब जान
मुरादाबाद मो. नासिर
मुरादाबाद नगर मौ. यूसुफ अंसारी
कुंदरकी जियाउर्रहमान
बिलारी मौ. फहीम इरफान
चंदौसी (एससी) विमलेश
असमौली पिंकी सिंह
संभल इकबार महसूद
गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह
स्वार अब्दुल्ला आजम खान
चमरव्वा नसीर अहमद खान
बिलासपुर अमरजीत सिंह
रामपुर आजम खान
मिलक (एससी) विजय सिंह
धनौरा विवेक सिंह
नौगावां सादात समरपाल सिंह
अमरोहा महबूब अली
हसनपुर मुखिया गुर्जर
सरधना अतुल
हस्तिनापुर (एससी) योगेश वर्मा
किठौर शाहिद मंजूर
मेरठ रफीक अंसारी
मेरठ दक्षिण मौ. अदिल
साहिबाबाद अमरपाल
गाजियाबाद विशाल शर्मा
धौलाना असलम अली
गढ़मुक्तेश्वर रविंद्र चौधरी
नोएडा सुनील चौधरी
दादरी राजकुमार
सिकन्दराबाद राहुल यादव
डिबाई हरीश कुमार
खुर्जा (एससी) बंशी सिंह
अतरौली वीरेश यादव
छर्रा लक्षमी धनगर
कोल शाज इस्हाक
कोल शाज इस्हाक
अलीगढ़ जफर आलम
हाथरस (एससी) बृजमोहन
मॉट संजय ठाकर
मथुर देवेंद्र अग्रवाल
एत्मादपुर वीरेंद्र सिंह चौहान
आगर कैंट (एससी) कुंवर चंद
आगरा दक्षिण विनय अग्रवाल
आगरा उत्तरी ज्ञानेंद्र
फतेहाबादा रूपाली दीक्षित
बाह मधूसूदन शर्मा
टुण्डला राकेश बाबू
जनराना सचिन यादव
फिरोजाबाद सैफर्रहमान
शिकोहाबाद मुकेश वर्मा
सिरसागंज सर्वेश सिंह
कासगंज मानपाल सिंह
लिस्ट अपडेट हो रही है...