scorecardresearch
 

SP वर्कर ने बुर्कानशीं महिला की पीठ पर चिपकाया स्टिकर, सफाई में कहा- ये भाई-बहन का मजाक!

UP election 2022: एक वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स अपने आगे चल रही एक महिला के पीछे स्टिकर चिपका देता है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरीके के तथ्य वायरल किए गए. बीजेपी ने इसे महिला की छेड़छाड़ का मुद्दा बताया. हालांकि, 'आजतक' ने इस मामले का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
बुर्कानशीं महिला की पीठ पर सपा कार्यकर्ता ने चिपकाया स्टिकर.
बुर्कानशीं महिला की पीठ पर सपा कार्यकर्ता ने चिपकाया स्टिकर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ पश्चिम क्षेत्र का है Viral Video
  • सपा प्रत्याशी अरमान खान का प्रचार कर रहे थे कार्यकर्ता
  • प्रचार के दौरान महिला की पीठ पर चिपकाया स्टिकर

उत्तर प्रदेश में एक बुर्कानशीं महिला की पीठ पर समाजवादी पार्टी का स्टिकर चिपकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे महिला के साथ हुई बदसलूकी करार दिया और लगे हाथ सपा पर हमला बोल दिया. सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद अब इस हरकत को अंजाम देने वाला शख्स खुद सामने आया है और उसने इस मामले से पर्दा उठाया दिया है.    

Advertisement

'आजतक' से बातचीत में पता चला कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जैनुल हुसैन ने अपनी सहयोगी सब्बो खान के साथ डोर-टु-डोर कैंपेन के दौरान एक मजाक किया था, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

सपा कार्यकर्ता जैनुल हुसैन ने 'आजतक' से कहा, हम लोग जन संपर्क के दौरान हंसी-मजाक कर रहे थे, लेकिन कुछ गंदी मानसिकता के लोग इसे चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. भाई-बहन के मजाक को इतना बड़ा मुद्दा बनाकर लोग समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं. 

सपा कार्यकर्ता सब्बो के मुताबिक, ''इस वीडियो को गलत तरीके से दिखाया गया है. जैनुल मेरे भाई की तरह हैं. इन दिनों हम लोग प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान थोड़ा बहुत मजाक चलता है. भाजपा के लोगों ने इसको गलत तरीके से पेश किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस वीडियो को वायरल किया और मुझे को बदनाम किया है. मैं इस मामले में कानूनी कार्यवाही का सहारा लूंगी.'' 
 

Advertisement

क्या है वायरल वीडियो में

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के डोर-टु-डोर कैंपेन के दौरान एक कार्यकर्ता अपने आगे चल रही एक मुस्लिम महिला की पीठ पर पार्टी का एक चुनावी स्टिकर चिपका देता है, और अचानक महिला घबराकर पीछे की ओर जाती है, तभी उसे अहसास होता है कि उसकी पीठ पर कुछ लगा है. इसके बाद पीछे का रहा दूसरा कार्यकर्ता महिला की पीठ से स्टिकर को हटाता है. 

अनुराग ठाकुर ने इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा,''यही है लाल टोपी के काले कारनामे. एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए. जहां भरे हों ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चले?''

राजाजीपुरम इलाके में कर रहे थे चुनावी प्रचार 

यह वायरल वीडियो लखनऊ की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का है, जहां से अरमान खान को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हीं के चुनाव प्रचार के दौरान राजाजीपुरम क्षेत्र की बरौली जगह पर सपा कार्यकर्ता ने अपनी सहयोगी महिला के पीठ पर पार्टी का स्टीकर चिपका दिया था.

मुस्लिम महिला ने सपा को घेरा

खुद को महिला अधिकार कार्यकर्ता बताने वाली एक मुस्लिम महिला सैयद उज्मा परवीन ने भी इस मुद्दे को लेकर सपा को घेरा है. उज्मा ने ट्विटर के जरिए कहा है कि 171 पश्चिम विधानसभा में सपा के प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने महिला के हिजाब पर स्टीकर चिपकाया हमारी महिलाओं से ही कन्विंसिंग कराते हैं और उन्हीं की इज्ज़त नहीं करते. सपा सरकार पहले महिलाओं की इज्ज़त करना सीखें फिर उनके बाप और भाइयों का वोट ले मुझे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement