UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर नेता से लेकर बाहुबली तक पुरजोर प्रयास में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने चुनाव प्रचार के लिए जमानत की गुहार लगाई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने पानी फेर दिया. लिहाजा यूपी के भदोही से निर्दलीय बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस धनंजय वी चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पीठ ने चुनाव प्रचार के लिए विजय मिश्रा को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया. मिश्रा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि जमानत के लिए यह उपयुक्त मामला नहीं है.
हालांकि कोर्ट ने मिश्रा से कहा कि सबूतों और गवाहों के बयान की रिकॉर्डिंग होने के बाद याचिका को पुनर्जीवित किया जा सकता है.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में फिलहाल जमानत नहीं दी जा सकती. बता दें कि भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कई अपराधिक मामलों में फिलहाल उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं. वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है.