scorecardresearch
 

UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य हुए अखिलेश की 'साइकिल' पर सवार, सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं की देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश में बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी सहित 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया है. स्वामी प्रसाद के साथ करीब एक दर्जन पूर्व विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौजूद थे और उन्होंने सभी की पार्टी में एंट्री कराई.

Advertisement
X
सपा की सदस्यता ग्रहण करते स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा की सदस्यता ग्रहण करते स्वामी प्रसाद मौर्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओबीसी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद सपा में शामिल
  • स्वामी प्रसाद के साथ कई बड़े नेता भी शामिल हुए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी और अन्य 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अन्य कई पूर्व विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की चुनौती देते हुए नई सियासी लकीर खींच दी. योगी के 80 बनाम 20 के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा का ऐलान किया. 

Advertisement

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी को छोड़कर आए हैं. इसके अलावा बसपा के कुछ नेता भी शामिल हैं. स्वामी प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. धर्म सिंह सैनी भी पांच साल पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में आए थे और फिर एक बार उनके साथ ही सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं. इसके अलावा स्वामी के साथ सपा में एंट्री करने वाले नेताओं की फेहरिश्त इस प्रकार है...

स्वामी के साथ सपा में शामिल होने वाले नेता

  • भगवती सागर (बिल्हौर, कानपुर से विधायक)
  • विनय शाक्य (एमएलसी, बिधुना अरायये और पूर्व मंत्री)
  • रोशन लाल वर्मा (विधायक, शाहजहांपुर)
  • डॉ मुकेश वर्मा (विधायक, सिकोहाबाद, फिरोजाबाद)
  • बृजेश कुमार प्रजापति (विधायक, बांदा)
  • अपना दल से चौधरी अमर सिंह (विधायक, सिद्धार्थनगर)
  • अली यूसुफ (पूर्व विधायक, रामपुर)
  • राम भारती (पूर्व मंत्री, सीतापुर)
  • नीरज मौर्य (पूर्व विधायक, शाहजहांपुर)
  • बलराम सैनी (पूर्व विधायक, मुरादाबाद)
  • राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल (पूर्व विधायक, मिर्जापुर)
  • विद्रोही धनपत मौर्य (पूर्व राज्य मंत्री)
  • ध्रुवराम चौधरी (पूर्व मंत्री)
  • पदम सिंह
  • अयोध्या प्रसाद पाल (पूर्व मंत्री)
  • बंसी सिंह पहलिया
  • अमर नाथ सिंह मौर्य
  • रामावतार सैनी
  • आरके मौर्य
  • दामोदर मौर्य
  • बलराम मौर्य
  • देवेश शाक्य
  • महेंद्र मौर्य
  • रजनीकांत मौर्य
  • राम लखन चौरसिया
  • देवेश श्रीवास्तव
  • चंद्र पाल सिंह सैनी
  • हरपाल सिंह

 

Advertisement
Advertisement