स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी तो छोड़ दी है लेकिन वह अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. मौर्य किस पार्टी में शामिल होंगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि सस्पेंस बना रहना चाहिए. आजतक से खास बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए बीजेपी को अलविदा कह दिया था. इसके साथ ही पार्टी के चार अन्य विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम कहां जा रहे हैं इस पर सस्पेंस बना रहना चाहिए. 14 जनवरी को वह घड़ी आएगी जब अंतिम धमाका होगा. जो भी निर्णय होगा वो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगा.
अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य संग तस्वीर ट्वीट की थी. इससे जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि अगर किसी ने मेरा ट्वीट कर धन्यवाद किया है तो मैं धन्यवाद करता हूं. लेकिन मुझे कहां जाना है यह निर्णय मैं कार्यकर्ताओं से मिलकर लूंगा. अंतिम निर्णय कल शाम तक आ जाएगा, जिसको मैं 14 जनवरी को सुना दूंगा.
बीजेपी छोड़ने के सवाल पर वह बोले कि राजनीति में कोई घरेलू विवाद नहीं होता और ना ही गुस्सा 1 दिन में आता है. बीते 5 सालों में जो जनविरोधी नीतियां रही हैं उसका प्रतिकार में कैबिनेट में भी करता रहा, साथ ही साथ हम उचित प्लेटफार्म पर भी अपनी बात को रखते रहे. लगातार 5 साल तक इन लोगों ने जन विरोधी नीतियों के प्रति कार्य के लिए कोई उपाय नहीं किया.
इस्तीफा अब क्यों दिया के सवाल पर मौर्य ने कहा कि आज जब उचित अवसर आया, जनादेश पाने की बारी आई तो मैंने फैसला लिया कि अब इनको (बीजेपी सरकार) को सबक सिखाने का वक्त आ गया है.
बीजेपी ने नहीं साधा मौर्य से संपर्क
बीजेपी के किसी बड़े नेता ने या केंद्रीय नेतृत्व ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संपर्क नहीं किया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी को स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने की भनक पहले से थी इसलिए उनके इस्तीफे के बाद भी कोई संपर्क नहीं साधा गया है. पहले कहा जा रहा था कि उनको मनाने की कोशिशें जारी हैं.