scorecardresearch
 

UP: स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा लेकिन सपा में जाने पर सस्पेंस

स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है.

Advertisement
X
स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए हैं या नहीं यह अबतक साफ नहीं है
स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए हैं या नहीं यह अबतक साफ नहीं है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह 15 जनवरी तक इसपर फैसला लेंगे
  • बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने की कोशिशों में लगी है

स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला चौंकाने वाला था. लेकिन अब आगे क्या? यह बड़ा सवाल है. क्या स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं? अखिलेश यादव संग आई उनकी तस्वीर तो यही इशारा करती है लेकिन मौर्य की बेटी ने इससे इनकार किया है. वहीं मौर्य ने खुद सपा में जाने की बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से मौर्य को मनाने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement

फिलहाल मौर्य और उनसे जुड़े विधायक, जिन्होंने बीजेपी छोड़ी थी, उनकी तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. पढ़ें swami prasad maurya से जुड़ी ताजा अपडेट्स

बीजेपी ने नहीं साधा मौर्य से संपर्क

बीजेपी के किसी बड़े नेता ने या केंद्रीय नेतृत्व ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संपर्क नहीं किया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी को स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने की भनक पहले से थी इसलिए उनके इस्तीफे के बाद भी कोई संपर्क नहीं साधा गया है. पहले कहा जा रहा था कि उनको मनाने की कोशिशें जारी हैं.

ब्रजेश प्रजापति बोले स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता

बीजेपी से इस्तीफा देने वाले बांदा की तिंदवारी सीट से विधायक बृजेश प्रजापति से आजतक ने बात की है. वह बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं, 14 तारीख को बैठक के बाद किस पार्टी में जाना है इसका निर्णय लिया जाएगा. अभी किसी भी पार्टी में जाने का निर्णय नहीं लिया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में जाएंगे हम सब उसी पार्टी में साथ जाएंगे.

Advertisement

ब्रजेश प्रजापति ने आगे कहा कि विनय शाक्य लंबे समय से बीजेपी छोड़ना चाहते थे उन्होंने मुझे खुद बुला कर कहा था कि मैं बीजेपी छोड़ना चाहता हूं. वह बोले कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अच्छे व्यक्ति हैं समाज उनकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा हैं, लेकिन आखिरी फैसला मौर्य को करना है. अभी उन्होंने अपना फैसला नहीं लिया है. राजनीति में हमेशा ऑप्शन खुले रहते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और पिछड़ों दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मौर्य समाजवादी पार्टी जॉइन करेंगे इसका इशारा मिला है लेकिन अभी उन्होंने समाजवादी पार्टी आधिकारिक तौर पर जॉइन नहीं की है. आजतक से बातचीत में मौर्य ने कहा है कि 14-15 तारीख को वह इस बारे में फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें - स्वामी प्रसाद की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का दावा- पिता ने ज्वाइन नहीं की है सपा

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा है उनके पिता ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा जरूर दिया है लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन नहीं की है. साथ ही संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि वह खुद बीजेपी में ही रहेंगी. अखिलेश संग आई स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर पर बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा कि ऐसी तस्वीर 2017 में भी समाजवादी पार्टी के लोगों ने जारी की थी.

Advertisement

 

बीजेपी कर रही मनाने की कोशिश

बीजेपी ने मौर्य को मनाने की जिम्मेदार दो नेताओं को सौंपी है. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से कहा है कि वो बैठकर बात करें. स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से अलग होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement