उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का एक शहर है टूण्डला. इस शहर की पहचान रेलवे जंक्शन को लेकर है. टूण्डला जंक्शन से आगरा होते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश के शहरों के साथ ही मुंबई के लिए ट्रेन का परिचालन होता है. टूण्डला एक विधानसभा सीट भी है. टूण्डला सुरक्षित विधानसभा सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा भाग नौकरी-पेशा लोगों का है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
टूण्डला विधानसभा सीट के सियासी अतीत की चर्चा करें तो ये सीट कभी भी किसी एक दल के पास नहीं रही है. टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के वोटर हर पांच साल बाद अपना विधायक बदल देते हैं. टूण्डला विधानसभा क्षेत्र से अब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक चुने जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Baghpat Assembly Seat: आरएलडी के गढ़ में खिला 'कमल', योगेश धामा बचा पाएंगे विधायकी?
टूण्डला विधानसभा क्षेत्र से 1980 में कांग्रेस के गुलाब सेहरा और 1986 में अशोक सेहरा विधानसभा पहुंचे थे. 1986 के बाद से अब तक कांग्रेस इस सीट से कभी जीत नहीं पाई. 1989 और 1991 में जनता दल के ओमप्रकाश दिवाकर, 1993 में सपा के रमेश चंद्र चंचल, 1996 में बीजेपी के शिव सिंह चक, 2002 में सपा के मोहन देव संखवार, 2007 और 2012 में बसपा के राकेश बाबू विजयी रहे थे.
2017 का जनादेश
टूण्डला विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के राकेश बाबू को 56 हजार वोट से अधिक के बड़े अंतर से हराया. सपा के शिवपाल सिंह चक तीसरे और राष्ट्रीय लोकदल के गंगा प्रसाद पुष्कर चौथे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Najibabad Assembly Seat: 1991 के बाद कभी नहीं जीत पाई बीजेपी, क्या इस बार खत्म होगा इंतजार?
बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा संसदीय सीट से टिकट दिया. एसपी सिंह बघेल चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए. सांसद बनने के बाद बघेल के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए जिनमें बीजेपी के प्रेम पाल सिंह धनगर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के महाराज सिंह दिनकर को 17 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया.
सामाजिक ताना-बाना
सामाजिक ताना-बाना की बात करें तो टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में दलित, पाल, बघेल (धनगर) के साथ ही सवर्ण जातियों की भूमिका भी अहम रहती है. टूण्डला विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम भी जातीय समीकरणों पर काफी हद तक निर्भर करता है. निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी 2021 को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 62 हजार 826 मतदाता थे. इनमें 1 लाख 94 हजार 900 पुरुष और 1 लाख 67 हजार 911 महिला मतदाता थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
टूण्डला विधानसभा सीट से विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर जनता को अपने साथ ही एसपी सिंह बघेल के विधायक रहते हुए विकास कार्य बता रहे हैं. धनगर का दावा है कि उन्होंने करीब एक साल के अल्प समय में भी विकास के काफी कार्य कराए हैं. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावों को हवा-हवाई बता क्षेत्र की समस्याएं गिना रहे हैं.