UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव का असर पड़ोसी राज्य बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भी यूपी की सियासत में एंट्री करने की तैयारी में हैं. मसलन वह वर्चुअल मोड में पार्टी का प्रचार करेंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाली JDU यूपी में भाजपा के खिलाफ ताल ठोकने के लिए तैयार है.
JDU और BJP में सीटों को लेकर कोई बात नहीं बनी है. ऐसे में जदयू ने UP में अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है. लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) को शामिल नहीं किया है.
लिस्ट बनाने से पहले रखा इस बात का ध्यान
चुनाव में मतदाताओं को कैसे रिझाएं, इस पर पार्टी के बड़े नेता फुल प्रूफ प्लानिंग कर चुके हैं. इसी प्लानिंग के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं पार्टी ने यूपी में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर अच्छा खासा काम किया है. पार्टी ने उन तमाम नेताओं को लिस्ट में जगह दी है, जो यूपी में पार्टी के लिए प्रभावी हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. लेकिन नीतीश कुमार हाल में कोरोना संक्रमित हुए थे, इसलिए फैसला लिया गया है कि वह यूपी दौरे पर नहीं जाएंगे.
स्टार प्रचारकों में कई विधायक औऱ नेता शामिल
पार्टी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की वर्चुअल सभा की जानकारी यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत पहले मुहैया कराई जाएगी. ताकि पार्टी वर्कर पूरी तरह तैयारी कर सकें. जदयू ने प्रचार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई विधायकों और नेताओं का नाम शामिल किया है. लेकिन जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से इस्पात मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह को शामिल नहीं किया है.
हाल में कोरोना संक्रमित हुए थे नीतीश कुमार
जदयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी (KC Tyagi) मीडिया ने मीडिया से बातचीत में ये बताया कि कोविड की वजह से यूपी में जमीन पर जाकर नीतीश कुमार के प्रचार करने में परेशानी आ सकती है. भीड़ से उन्हें बचाने के लिए वर्चुअल मोड पर प्रचार किया जाएगा. वहीं आरसीपी सिंह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल न करने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिस्ट में सबसे ज्यादा नीतीश कुमार को ही स्टार प्रचारक के तौर पर उभारा है.