scorecardresearch
 

Unnao Election Result: उन्नाव जिले की सभी विधानसभाओं में BJP का कब्जा, देखें सभी सीटों का रिजल्ट

Unnao Vidhan Sabha Chunav Results 2022 : उन्नाव जिले में कुल 6 विधानसभाएं हैं. यहां की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. यह सीट काफी चर्चा में रही. यहां इस बार 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Advertisement
X
Unnao Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates
Unnao Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उन्नाव में सपा खाता भी नहीं खाेल सकी
  • रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया था टिकट

Unnao Vidhan Sabha Chunav Results 2022: उन्नाव जिले में कुल 6 विधानसभाएं हैं. सभी पर भाजपा जीती है. यहां इस बार 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां सदर सीट की बात करें तो इस बार कांग्रेस की तरफ से आशा सिंह चुनावी मैदान में थीं. आशा सिंह उन्नाव रेप पीड़िता की मां हैं.

Advertisement

सदर सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भी BJP ने अपने निवर्तमान विधायक पंकज गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा था. पंकज गुप्ता के सामने उस बार सपा से मनीषा दीपक की चुनौती थी. बीजेपी के पंकज गुप्ता ने सपा की मनीषा दीपक को 46072 वोट के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. उस समय बसपा तीसरे स्थान पर रही थी.

उन्नाव जिले की विधानसभा सीटों का हाल

बांगरमऊ

बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 9 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां कांग्रेस ने आरती बाजपेयी को मौका दिया. वहीं भाजपा की ओर से श्रीकांत कटियार चुनाव मैदान में रहे. वहीं सपा ने डॉ. मुन्ना पर दांव आजमाया. बसपा से रामकिशोर पाल अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बांगरमऊ सीट पर भाजपा के श्रीकांत कटियार जीते हैं. श्रीकांत को 90842 वोट मिले हैं. वहीं सपा के डॉ. मुन्ना को 74817 वोट हासिल हुए.

Advertisement

सफीपुर

सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां भाजपा ने बंबा लाल पर दांव खेला. वहीं कांग्रेस ने शंकर लाल गौतम को तो समाजवादी पार्टी ने सुधीर कुमार को उतारा. इसके अलावा बसपा से राजेंद्र कुमार चुनाव मैदान में थे. सफीपुर सीट से भाजपा के बंबा लाल जीते हैं. इन्हें 102811 वोट मिले, ज​बकि सपा के सुधीर कुमार को 68471 वोट हासिल हुए.

मोहन

मोहन विधानसभा क्षेत्र के 9 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. इनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. यहां भाजपा ने ब्रजेश कुमार को मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस से मधु वर्मा उर्फ मधु रावत, सपा से डॉ. अंचल और बहुजन समाज पार्टी से सेवक लाल रावत अपनी किस्मत आजमा रहे थे. मोहन विधानसभा सीट पर भाजपा के ब्रजेश कुमार जीते. इन्हें 113173 वोट मिले हैं. वहीं सपा से डॉ. अंचल को 69816 वोट मिल सके.

उन्नाव

उन्नाव विधानसभा क्षेत्र में इस बार 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पंकज गुप्ता को उतारा. वहीं कांग्रेस ने आशा सिंह पर दांव खेला. आशा सिंह उन्नाव रेप पीड़िता की मां हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अभिनव कुमार और बसपा से देवेंद्र सिंह किस्मत आजमा रहे थे. उन्नाव सीट पर भाजपा के पंकज गुप्ता ने जीत दर्ज की है. पंकज को यहां 126303 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अभिनव कुमार को 94743 वोट मिले. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आशा सिंह को 1544 वोट मिले.

Advertisement

भगवंत नगर

भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 8 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां भाजपा ने आशुतोष शुक्ला को उतारा, जबकि समाजवादी पार्टी ने अंकित परिहार को मौका दिया. इसके अलावा कांग्रेस ने जंग बहादुर सिंह और बसपा ने ब्रज किशोर पर दांव खेला. भगवंतनगर सीट से BJP के आशुतोष शुक्ला जीते. आशुतोष को 126770 वोट मिले, जबकि सपा के अंकित परिहार को 83465 वोट प्राप्त हुए.

पुरवा

पुरवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 1 महिला थीं. भाजपा ने अ​निल कुमार सिंह को उतारा. वहीं सपा से उदय राज अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बसपा ने विनोद कुमार पर दांव खेला. कांग्रेस ने उरूसा इमरान राणा को चुनाव मैदान में उतारा. पुरवा सीट से भाजपा के अनिल कुमार सिंह ने जीत हासिल की. अनिल को 133687 वोट मिले, जबकि सपा के उदयराज को 102373 वोट मिले.

यह भी पढ़ेंः

Advertisement
Advertisement