उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में अभी भले ही थोड़ा वक्त हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है. पार्टी में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मंथनों का दौर जारी है, लेकिन अब चुनाव की कमान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है. अमित शाह हर जिले के कार्यकर्ताओं से बात करके फीडबैक लेंगे.
पिछले दिनों लखनऊ में संगठन मंत्री बीएल संतोष ने योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों से सरकार से संगठन तक का फीडबैक लिया था, जिसके बाद बीएल संतोष ने रिपोर्ट पार्टी आलकमान को दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का दौरा कर यूपी की सियासी हलचल बढ़ा दी थी.
बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव से पहले संगठनात्मक खामियों को दूर करने के लिए कमर कस चुकी है, जिसके लिए खुद अमित शाह ने जिलेवार फीडबैक लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. पिछले दिनों शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों को फोन कर कोरोना से लेकर अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात की थी.
नाराजगी दूर करने की कोशिश में शाह
सूत्र बता रहे है कि गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही कई जिलों के पदाधिकारियों और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में फीडबैक लेंगे. गृह मंत्री एक-एक करके सभी बड़े जिलों में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से संगठन के रंग-ढंग और क्रियाकलापों पर बात करेंगे. वहीं ब्लॉक, जिला, मंडल और क्षेत्रीय स्तर पर भी जानकारी जुटाई जाएगी.
इसे भी क्लिक करें --- UP: शिवपाल पर क्यों बदल गया अखिलेश का मन, विलय नहीं अब होगा गठबंधन
माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह संगठन में कई प्रकोष्ठों और मोर्चो में पदों का खाली होना है. गृह मंत्री अमित शाह संगठन में तमाम खाली पदों पर अब तक नियुक्ति न होने, ब्लॉक, जिला, मंडल और क्षेत्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी संभालने वाले पदाधिकारियों की योग्यता के बार में जानकारी लेकर जल्द इन पदों को भरकर नाराजगी दूर करना चाहते हैं.
मिली जानकारी के मुताबित गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही लखनऊ या वाराणसी पहुंचकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.