scorecardresearch
 

UP: बसपा का लगातार गिरता सियासी ग्राफ, अपना दल और कांग्रेस के बराबर खड़ी मायावती

उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद से बसपा का ग्राफ नीचे गिरना जो शुरू हुआ वो अभी तक थमा नहीं. सवा चार साल पहले 19 सीटें जीतने वाली बसपा की मौजूदा समय में हालत अनुप्रिया पटेल की अपना दल और कांग्रेस जैसी हो गई है.

Advertisement
X
संकटपूर्ण दौर से गुजर रही मायावती की बसपा (फाइल)
संकटपूर्ण दौर से गुजर रही मायावती की बसपा (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बसपा विधायकों की संख्या घटकर ईकाई में आई
  • चार साल में मायावती ने यूपी में चार अध्यक्ष बदले
  • BSP छोड़ रहे ज्यादातर नेताओं का SP बना ठिकाना

उत्तर प्रदेश की सियासत में दलित समुदाय के बीच राजनीतिक चेतना जगाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सूबे की सत्ता में चार बार विराजमान हुई और राष्ट्रीय पार्टी होने का खिताब भी अपने नाम किया, लेकिन 2012 के बाद से पार्टी का ग्राफ नीचे गिरना शुरू हुआ तो अभी तक थमा नहीं. सवा चार साल पहले यूपी में 19 सीटें जीतने वाली बसपा की मौजूदा समय में हालत अनुप्रिया पटेल की अपना दल और कांग्रेस जैसी हो गई है.

Advertisement

मायावती ने अपने खोए हुए सियासी जनाधार को दोबारा से वापस पाने के लिए चार साल में चार प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए, लेकिन विधायकों की संख्या दो अंकों से घटकर ईकाई में आ गई है और नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी जारी है.

प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच बसपा का राजनीतिक कुनबा बिखरता जा रहा है. बसपा से निलंबित 11 विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए लालजी वर्मा के नेतृत्‍व में एक अलग दल बनाने का फैसला कर लिया है. वहीं, 5 बागी विधायकों ने मंगलवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि बसपा के ये सभी बागी विधायक जल्द ही अपना गुट बनाकर सपा का दामन थाम सकते हैं.

यूपी में बसपा कहां से कहां आ गई 

Advertisement

साल 2017 के विधानसभा में बसपा यूपी में महज 19 सीटों पर सिमट गई थी, लेकिन उपचुनाव में एक सीट गंवाने के बाद पार्टी की सीटें 18 रह गईं थी. इसके बाद बसपा में एक-एक कर विधायकों का मोहभंग होना शुरू हुआ तो फिर सवा चार साल में मायावती ने 19 में से 12 विधायकों को खो दिया है. इस तरह से मौजूदा समय में बसपा विधायकों की संख्या यूपी में अपना दल (एस) से भी कम और कांग्रेस के बराबर पहुंच गई है. 

विधानसभा चुनाव की सियासी हलचल के बीच बसपा संस्थापक कांशीराम के समय से पार्टी का झंडा उठाने और संघर्ष करने वाले पार्टी के पिछड़ा चेहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को मायावती ने पिछले दिनों पार्टी से बर्खास्त कर दिया. इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि उन्हें अब न तो पार्टी का टिकट मिलेगा और न ही उन्हें किसी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे में बसपा से निष्कासित दोनों ही नेताओं ने अब अपना सियासी भविष्य तलाशना शुरू कर दिया है.

बसपा का नुकसान, सपा का फायदा
लालजी वर्मा और राम अचल राजभर के अलावा अब तक बसपा ने असलम रैनी, असलम अली, हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हकीम लाल बिंद, सुषमा पटेल, वंदना सिंह, अनिल सिंह और रामवीर उपाध्याय समेत 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है. बसपा के एक पार्टी पदाधिकारी के अनुसार, उनमें से 8 सपा के संपर्क में हैं और 3 भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि रामवीर उपाध्याय, अनिल सिंह और राम अचल भाजपा के संपर्क में हैं, जबकि अन्य सपा के संपर्क में हैं.

Advertisement

बसपा के एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर aajtak.in को बताया कि मैं बागी की श्रेणी में नहीं हूं, लेकिन हमारे बीच भी अनिश्चितता है. किसको कब हटा दिया जाये क्या पता? उन्होंने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है. पार्टी के एक पदाधिकारी भी इस अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, यह हकीकत भी है कि मायावती की गज कब और किस नेता पर गिर जाए यह कोई नहीं कह सकता है.

आखिर क्यों बसपा से हो रहा मोहभंग

बसपा की राजनीति को करीब से देखने वाले यूपी के वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद कासिम कहते हैं कि बीजेपी के प्रति मायावती का सॉफ्ट कॉर्नर और पार्टी नेताओं के साथ कम्युनिकेशन गैप ने यह अनिश्चितता पैदा कर दी है. हालांकि, पार्टी काडर अभी भी मायावती के प्रति काफी वफादार है, लेकिन उन्हें अपने वरिष्ठ नेताओं पर भी भरोसा नहीं है. अल्पसंख्यक नेता बीजेपी के प्रति उनके नरम रुख से नाराज हैं. ओबीसी के लिए सपा और बीजेपी एक बेहतर विकल्प नजर आ रहा है. इसीलिए बसपा छोड़ने वाले ज्यादातर नेता सपा का दामन थाम रहे हैं.

इसे भी क्लिक करें --- Exclusive: विलय नहीं चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन होगा, बोले अखिलेश यादव

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर लालजी वर्मा, सुषमा पटेल और हकीम लाल बिंद जैसे ओबीसी नेता अखिलेश यादव के साथ जाते  हैं तो सपा को गैर-यादव ओबीसी और दलितों के एक खास वर्ग के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. अखिलेश विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरणों को और पुख्ता करना चाहते हैं. एक और अहम बात यह है कि लालजी वर्मा जैसे नेता पार्टी में अनुभव भी लेकर आए हैं. वह पांच बार के विधायक हैं और कुर्मी जति से आते हैं, जो यूपी में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है. जबकि मायावती के लिए ओबीसी राजनीति के लिए तगड़ा झटका साबित होगा.

मायावती ने चार साल में चार प्रदेश अध्यक्ष बदले

बता दें कि मायावती ने यूपी में अपने सियासी जनाधार को वापस लाने के लिए चार साल में चार अध्यक्ष बदले, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं रहा. पिछले साल नवंबर में बसपा ने भीम राजभर को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. भीम राजभर ऐसे चौथे व्यक्ति थे जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनावों के बाद से बसपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले मुनाकद अली, आरएस कुशवाहा और राम अचल राजभर पार्टी की कमान संभाल चुके हैं.

Advertisement

बसपा प्रदेश अध्यक्ष की तरह ही मायावती ने लोकसभा में पार्टी नेता को लेकर कई बदलाव किए. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद रितेश पांडे को दानिश अली की जगह बसपा संसदीय दल का नया नेता नियुक्त किया था. इस तरह बसपा को आठ महीने में संसदीय दल को चौथा नेता मिला है. वहीं, अब यूपी विधानसभा में लालजी वर्मा को हटाकर आजमगढ़ के मुबारक से दूसरी बार विधायक बने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नियुक्त कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement