scorecardresearch
 

गुजरात फॉर्मूले से BJP की UP में होगी 'वापसी'! जानें क्या है पूरा प्लान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारी बीजेपी (BJP) ने शुरू कर दी है. गुजरात (Gujarat) की तरह ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सत्ता वापसी के लिए बीजेपी गुजरात फॉर्मूले को अपनाने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है तो कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएंगे.

Advertisement
X
यूपी चुनाव में कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट (फाइल फोटो-PTI)
यूपी चुनाव में कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में अपनाएगी गुजरात फॉर्मूला
  • कई विधायकों के कटेंगे टिकट

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारी बीजेपी (BJP) ने शुरू कर दी है. बीजेपी का फोकस राज्य में दोबारा सरकार बनाने की है और इसके लिए पार्टी गुजरात फॉर्मूले (Gujarat Formula) को अपनाने की जुगत में है. 

Advertisement

बीजेपी जिस तरह से गुजरात में हर बार एंटी इनकमबेंसी (Anti Incumbency) की काट के लिए पुराने विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरे पर दांव लगाती आ रही है. चर्चा है कि यूपी में भी बीजेपी उसी फार्मूले के तहत अपने 100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरे पर दांव लगा सकती है.

इस दांव से बीजेपी लंबे समय से गुजरात (Gujarat) में काबिज है. 2017 में दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी बीजेपी ने सभी मौजूदा पार्षदों का टिकट काट दिया था और नए चेहरों पर दांव लगाने का फॉर्मूला हिट रहा था. इतना ही नहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भी बीजेपी ने कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए थे. उस चुनाव में बीजेपी ने 2014 के मुकाबले 90 सांसदों के टिकट काटे थे. 5 सांसद पार्टी छोड़ गए थे तो कुछ सांसद 75+ उम्र के क्राइटेरिया के वजह से पिछड़ गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 'इनकी मार सही न जाए, योगी बाबा बड़े लड़ैया', BJP का चुनावी गाना, देखें वीडियो

अब यूपी में भी बीजेपी दोबारा सत्ता वापसी करने की कोशिश कर रही है और इसके लिए गुजरात फॉर्मूला अपना सकती है. अगर ऐसा होता है तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जा सकता है और उनकी जगह नए चेहरों पर दांव लगाया जा सकता है.

फरवरी-मार्च में हो सकते हैं चुनाव

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

 

Advertisement
Advertisement