उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में हर पार्टी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव में कैंडिडेट उतारने के लिए इस बार कांग्रेस ने एक खास रणनीति बनाई है. ये रणनीति कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने तैयार की है.
बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव (UP Election) में कांग्रेस (Congress) प्रोफेशनल तरीके से कैंडिडेट उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें कैंडिडेट को उनकी क्षमता और जनता में लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारने के लिए कांग्रेस A, B, C और D कैटेगरी की लिस्ट बनाएगी. कहा जा रहा है कि ये रणनीति प्रियंका गांधी की बनाई है.
A कैटेगरी की लिस्ट में वो कैंडिडेट होंगे, जिन्हें कांग्रेस जीता हुआ समझती है. यानी जो मजबूत कैंडिडेट है. इस लिस्ट में 40 लोगों के नाम शामिल होंगे. B कैटेगरी में उन 100 लोगों की लिस्ट जारी होगी, जो अपने-अपने इलाकों में मजबूत होंगे. यानी ऐसे कैंडिडेट जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय होंगे.
ये भी पढ़ें-- कांग्रेस को मुस्लिम सम्मेलन से क्या यूपी चुनाव में मिलेगा सियासी फायदा?
वहीं, C कैटेगरी में उन 150 लोगों के नाम होंगे जो काफी लंबे समय से क्षेत्र और कांग्रेस के लिए काम कर रहे होंगे. जबकि, D कैटेगरी की लिस्ट में 104 लोगों के नाम होंगे. ये वो लोग होंगे जिन्हें जीतने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा.
कुछ ही महीनों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.