scorecardresearch
 

अखिलेश का बिजली बिल पर छूट का खास कैंपेन 'Naam Likhwao' आज से, जानिए कैसे-कहां और कौन लिखवा सकेगा नाम?

UP Assembly Election News: समाजवादी पार्टी आज से बिजली मुफ्त देने का खास अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत लोगों से फॉर्म भरवाया जाएगा, ताकि सरकार बनने पर उन्हें 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा सके.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले बिजली बिल में छूट का अभियान शुरू किया है. (फोटो-PTI)
अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले बिजली बिल में छूट का अभियान शुरू किया है. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर-घर जाएंगे सपा के कार्यकर्ता
  • ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म

UP Assembly Election News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा किया है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जनता तो बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर भेजा जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. उन्होंने मंगलवार को बताया कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी थी और अब इसके लिए कैंपेन शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने बिजली बिल पर छूट के लिए जो खास कैंपेन शुरू किया है, उसका नाम '300 यूनिट मुफ्त पाओ, नाम लिखाओ, छूट न जाओ' है. समाजवादी पार्टी का ये कैंपेन बुधवार से शुरू हो रहा है. अखिलेश के मुताबिक, इस अभियान के तहत लोग अपने नाम लिखवाएंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद इन लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी.

लेकिन कैसे और कहां लिखवाएंगे नाम?

- ऑफलाइनः अखिलेश यादव ने बताया था कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाएंगे. 

- ऑनलाइनः सपा ने एक लिंक भी जारी की है, जिस पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. इस www.samajwadiparty.in/scheme/vidyut लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-- UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'कुल देवता' कृष्ण की मथुरा में ही कोई करिश्मा नहीं कर पाती सपा

Advertisement

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

इस अभियान के तहत फॉर्म भरने पर कोई खास दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. अखिलेश ने बताया था कि लोग इस फॉर्म में वही नाम लिखें, जिस नाम पर उनका बिजली कनेक्शन है. उन्होंने ये भी कहा कि जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है, वो आधार कार्ड या राशन कार्ड में दर्ज नाम इस फॉर्म में लिखें.

किसे मिलेगा इसका फायदा?

- सभी को. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों वादा किया था कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement