उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार छोटे छोटे दलों से गठबंधन करने में जुटे हैं. इसे लेकर एमएलसी और राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. निषाद ने कहा, सत्ता में रहने के बाद भी अपने परिवार और समाज को नहीं संभाल पाए, वे प्रदेश को क्या संभाल पाएंगे.
एमएलसी और निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद आज देवरिया के रुद्रपुर कस्बे के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में निषाद सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में निषाद समाज के ज्यादा लोग हैं. उन्होंने भाजपा से 70 सीट की मांग की है. इसमें रुद्रपुर भी शामिल है.
रुद्रपुर विधानसभा से जय प्रकाश निषाद भाजपा से विधायक हैं और वे यूपी में पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री हैं. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर संजय निषाद ने कहा कि कोई यहां प्रत्याशी नहीं है, कोई विधायक नहीं है. दरअसल, रुद्रपुर से संजय निषाद अजय सिंह को टिकट दिलाने के पक्ष में हैं. ऐसे में वे एक महीने में दूसरी बार रुद्रपुर पहुंचे. अजय सिंह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं
पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी
संजय निषाद ने कहा कि भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. निषाद ने कहा, 2019 में सपा और बसपा एक हो गए थे. ये लोग तीस साल से दूर थे. दोनों को हमने इकट्ठा किया था. निषाद ने कहा, इस बार भाजपा, निषाद दल, अपना दल एक साथ आए हैं और भी पार्टियां साथ आने वाली हैं. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. निषाद ने कहा, जितनी सीटें एनडीए में मिलेंगी, उससे ज्यादा पर जीत दिलाएंगे.
संजय ने कहा, भाजपा अगर हमें रुद्रपुर सीट देगी तो हम जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे. वे बड़े भाई हैं, सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. मुद्दों को लेकर लफड़ा नहीं है. हमने 70 सीट मांगी हैं, इनमें रुद्रपुर की सीट भी शामिल है.