उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 के लिए बीजेपी सभी जातियों को साधने के साथ हिंदुत्व और अयोध्या के परम्परागत एजेंडे को भी नहीं छोड़ना चाहती. युवा वोटों पर भी पार्टी की खास नजर है. युवा और महिलाओं तक पहुंचने के लिए पार्टी के मोर्चे बेहद सक्रिय भूमिका में नज़र आने वाले हैं. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 30 सितम्बर को अयोध्या पहुंचेंगे. तेजस्वी सूर्या, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. उसके बाद रामकथा पार्क में आयोजित ‘युवा समागम’ में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है.
युवाओं को लेकर युवा मोर्चा को अहम जिम्मेदारी देगी पार्टी
तेजस्वी सूर्य का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में लखनऊ में बैठक कर चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव तैयारियों को लेकर मंथन किया. साथ ही युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को विशेष रूप से युवाओं को लेकर अभियान और सम्पर्क का ज़िम्मा सौंपा गया था. पार्टी, युवाओं को लेकर युवा मोर्चा की भूमिका को चुनाव में कितना महत्व देने वाली है, इस बात का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि युवा मोर्चा अध्यक्ष रह चुके विधायक पंकज सिंह को मोर्चे का प्रभारी बनाया गया है तो वहीं पूर्व अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को भी सह प्रभारी बनाया गया है. इससे तय हो गया है कि आने वाले दिनों में अलग-अलग अभियानों को लेकर युवा मोर्चा की सक्रियता नज़र आएगी.
युवा वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी
बीजेपी ने युवा वोटरों को साधने को रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. बस्ती के सांसद और भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष हरीश द्विवेदी कहते हैं ‘युवा तो बीजेपी के साथ है ही, साथ ही युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी को जिम्मेदारी मिलने से भी युवाओं को लेकर उम्मीद बढ़ी है.’ हरीश द्विवेदी मानते है कि युवा वोटर बड़ी संख्या में है. ऐसे में ‘सेवा और समर्पण’ जैसे अभियानों में युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों से भी युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं.’
तेजस्वी सूर्या का दौरा यूं तो युवाओं के लिए ख़ास है पर ये बीजेपी की भावी रणनीति का संकेत भी दे रहा है. अयोध्या में कार्यक्रम में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
ज़ाहिर है रामकथा पार्क से युवाओं में जोश भरने की कोशिश युवा मोर्चा के अध्यक्ष करेंगे. बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी कहते है कि अयोध्या हमारी आस्था का केंद्र है.सिर्फ़ युवा ही नहीं जो भी यूपी आते हैं, अयोध्या जाते हैं.’ वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक का कहना है कि ‘भाजपा इस समय शिखर पर है. लेकिन पार्टी के सामने इसको क़ायम रखने की चुनौती है.क्योंकि अब मंदिर भी बन रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘नयी अयोध्या’ और अयोध्या के विकास की बात कर रहे हैं. राजनीतिक मजबूरी जहां जातियों को साधने की है, वहीं अयोध्या में भी जाकर इस मुद्दे को धार देने की कोशिश है.सब कुछ वोट के लिए है.’
अयोध्या में ‘युवा समागम’ की तैयारी में जुटे भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह कहते हैं ‘ युवा पहले से ही हमारे साथ हैं. प्रधानमंत्री जी की कार्यशैली ने युवाओं को प्रेरित किया है तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को सिर्फ़ यूपी नहीं पूरे देश का युवा फ़ॉलो करता है. ऐसे में युवा कार्यकर्ता इस चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे.’ हाल ही में ओलम्पिक के खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए ‘Cheer4India’ अभियान चलाया गया था, उससे न सिर्फ़ बड़ी संख्या में युवा जुड़े थे बल्कि खुद सीएम योगी ने भी लखनऊ के मोहनलाल गंज में ओपन जिम पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया था. पार्टी अपने सदस्यता अभियान में भी इस बात का ध्यान रख रही है और पार्टी की तैयारी युवा और ख़ास तौर पर पहली बार वोट करने वाले युवाओं पर भी है.हालांकि पार्टी को रोज़गार और ज़मीनी मुद्दों को लेकर युवाओं के सवालों का सामना करना होगा.
कार्यक्रम का समापन सीएम योगी करेंगे
सूर्या 30 सितम्बर को अयोध्या में युवा समागम और 1 अक्टूबर को लखनऊ में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के युवा कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे. यूपी भाजयूमो के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी और युवा मोर्चा पर इसकी ज़िम्मेदारी है. इस कार्यक्रम का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ को करना है और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनिल बंसल भी सत्र को सम्बोधित करेंगे. ज़ाहिर है सियासी दलों में सबसे बड़ी संख्या वाले बीजेपी के यूथ विंग ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ के कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 का एजेंडा पार्टी सौंपेगी.