यूपी के चुनावी मौसम में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. हर दल दूसरी पार्टी में सेंध लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. अब बीजेपी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में तोड़फोड़ की है. रविवार को यूपी सियासत के कुछ अहम चेहरे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इन दिग्गजों में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है और वह हैं- जयनारायण तिवारी.
जयनारायण तिवारी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं और यूपी सरकार में मंत्री भी. सुल्तानपुर में भी उनका काफी दबदबा माना जाता है. कभी उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में तो अमेठी में वह राहुल गांधी के लिए वोट भी मांगते नजर आए थे. बाद में कांग्रेस से उनका मोहभंग हो गया और वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. हालांकि, अखिलेश के साथ भी वह ज्यादा वक्त नहीं रह पाए और अब 'कमल' खिलाने के लिए बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-- Aditi Singh: कांग्रेस की 'स्टार' अदिति सिंह की बीजेपी में क्यों रही 'फीकी' एंट्री?
गाजीपुर सदर से विधायक रहे विजय मिश्रा भी बीजेपी में शामिल होने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. वह अखिलेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. गाजीपुर और आसपास के इलाकों में उनकी दबंग वाली शख्सियत है. बीजेपी को उम्मीद है विजय मिश्रा के जरिए वह गाजीपुर में जातीय संतुलन अपने पक्ष में कर सकेगी.
बीएसपी में भी बीजेपी ने सेंधमारी की है. दिल्ली बसपा के प्रभारी मनोज दिवाकर और जाटव समाज से आने वाले जगदेव बीजेपी में शामिल होंगे. वह बसपा में कई पदों पर रह चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में पूर्व आईएएस अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस के राम शिरोमणि शुक्ला शामिल हैं. शिरोमणि भाजपा से पहले भी विधायक रहे हैं. साथ ही बीजेपी का दामन थामने जा रहे नेताओं में बसपा से दो बार चुनाव लड़ चुके उन्नाव के धर्मेन्द्र पांडेय, औरैया से तीन बार विधायक रहे मदन गौतम, कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह और कारोबारी अखिलेश वर्मा शामिल हैं.