scorecardresearch
 

UP विधानसभा चुनाव: बाराबंकी में AIMIM जिलाध्यक्ष ने पार्टी पर लगाए आरोप, टिकट के लिए लग रही बोली

बाराबंकी की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और AIMIM के जिलाध्यक्ष जामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) पर टिकट के लिए पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement
X
AIMIM चीफ ओवैसी
AIMIM चीफ ओवैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट के बदले मांगे 20 लाख रुपये
  • मुसलमानों के जज्बातों के साथ सौदा करने का आरोप

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां सियासी मैदान में उम्मीदवारों को उतार चुकी हैं. इस बीच बाराबंकी की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और AIMIM के जिलाध्यक्ष जामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) पर टिकट के लिए पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement

जामी ने बताया कि उन्हें एआईएमआईएम की तरफ से टिकट देने की बात कही गई थी. आप पार्टी में शामिल हो जाएं, आपको जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा. टिकट भी दिया जाएगा. कुंवर जामी ने बताया कि उनसे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने टिकट देने के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की. इसके सबूत भी वह पेश कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया. उनको पैसे देकर सियासत नहीं करना है. उन्होंने कहा कि AIMIM के विजन को देखते हुए पार्टी का दामन थामा था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि AIMIM ने समाजवादी पार्टी के साथ कोई डील कर ली है. उन्होंने कहा कि पार्टी मुसलमानों के जज्बातों के साथ सौदा कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement